Hardoi News: पुलिस अधीक्षक बदलते ही सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस,नौ जुआरियों को किया गिरफ़्तारी

Hardoi News: शहर कोतवाली पुलिस नए पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैये को देखते हुए सतर्क हो गई है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-09-29 22:50 IST

Hardoi Police arrested nine gamblers (Photo-Social Media)

Hardoi News: हरदोई में दिन पर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जुआ सट्टा से लेकर रेप हत्या तक आम बात होती जा रही है।हरदोई के नए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं जिसमें से सबसे बड़ी चुनौतियां महिलाओं से संबंधित अपराध को रोकने व अवैध शराब के साथ जनपद में संचालित हो रहे जुआ व सट्टे के फड़ है। जुआ व सट्टे के फड़ से कई परिवार बर्बाद हुए हैं। पूर्व एसपी राजेश द्विवेदी के कार्यकाल में शहर से लेकर देहात कोतवाली तक कई जुएं के फड़ सजा करते थे। इन जुआ के फड़ को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। पुलिस हरकत में तो आती थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी फरार हो जाते थे।

शहर कोतवाली का राजेपुर तो जुआरियों का एक हब बन गया है। यहां हरदोई जनपद के साथ-साथ शाहजहांपुर, सीतापुर व लखीमपुर तक से लोग जुआ खेलने के लिए आते हैं। देहात कोतवाली का खदरा, काशीराम कॉलोनी समेत गई अन्य स्थान है जहां हुए की फड़ बड़े पैमाने पर सजती है।हालांकि नए एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के आने के बाद जुएं के फड़ फिलहाल बंद चल रहे।इन सब के बीच शहर में जुए की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शहर में जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के हिरासत में आए नौ लोग वैसे तो अलग-अलग व्यापार करते हैं लेकिन इनका मुख्य पेशा जुआ खेलना है।

68250 रुपए फड़ से पुलिस ने किए बरामद

शहर कोतवाली पुलिस नए पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैये को देखते हुए सतर्क हो गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सिनेमा चौराहे के पीसी ज्वेलर्स के सामने वाली गली स्पाटा होटल के पीछे जुआ खेल रहे नौ लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा भारी मात्रा में फड़ से नगदी भी बरामद की है साथ ही पुलिस में ताश के पत्तों को भी जप्त किया है। पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे नौ लोगों के पास से फड़ पर रखे 68,250 रुपए बरामद किए जबकि तलाशी के दौरान 14,720 रुपए बरामद हुए।पुलिस ने दो ताश की गड्डियों को भी जप्त किया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में विपुल गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी खजांची टोला कोतवाली शहर हरदोई, शानू पुत्र ताहिर निवासी छोटा चौराहा आवास विकास कोतवाली शहर हरदोई, ओम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मदन गोपाल गुप्ता निवासी ऊंचा थोक सांडी रोड कोतवाली शहर हरदोई, वैभव वाजपेई उर्फ गप्पू वाजपेई निवासी खजांची ओला कोतवाली शहर हरदोई,अर्पित गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता निवासी खजांची टोला कोतवाली शहर हरदोई,रामजी गुप्ता पुत्र मदन गोपाल गुप्ता निवासी ऊंचा थोक सांडी रोड कोतवाली शहर हरदोई, विकास पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सुभाष नगर कोतवाली शहर हरदोई, नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम नरेश निवासी सुभाष नगर कोतवाली शहर हरदोई व अनुज कुमार उर्फ सुमित पुत्र अनिल कुमार निवासी बावन चुंगी कोतवाली शहर हरदोई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है व आवश्यक विधि कार्यवाही भी की गई है।

Tags:    

Similar News