Hardoi News: हरदोई पुलिस को मिली नई हाईटेक यूपी 112 स्कॉर्पियो व पल्सर बाइक, रिस्पांस टाइम होगा कम

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। इनमें आधुनिक संचार उपकरण लगाए गए हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-13 18:12 IST

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: यूपी 112 को अब सरकार द्वारा और हाईटेक बनाते हुए जनपद को नई स्कॉर्पियो यूपी 112 दी गई है, साथ ही कई दो पहिया यूपी 112 वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं। नए वाहन नई तकनीकी से लैस हैं। पुराने वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद हरदोई जनपद को नई और हाईटेक यूपी 112 सेवा के वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। इनमें आधुनिक संचार उपकरण लगाए गए हैं। नए वाहनों के जरिए रिस्पांस सिस्टम भी बेहतर होगा।

आपको बता दें, कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में यूपी 112 की शुरुआत की गई थी। इस सुविधा की शुरुआत समाजवादी पार्टी की सरकार में डायल 112 के साथ हुई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसमें कई बदलाव किए और इसका नाम बदलकर यूपी 112 कर दिया। यूपी 112 से कई लोगों को बड़ी राहत मिली है जबकि छोटी-छोटी घटनाओं पर यूपी 112 ने लगाम लगाने का कार्य किया है। वर्ष 2016 में शुरू हुई यह सेवा लगातार जारी है। 112 नंबर पर कॉल करने पर यूपी 112 पीड़ित तक पहुंचती है और हर संभव मदद पीड़ितो की करती हैं।

हर थाने को उपलब्ध कराई गई हाईटेक स्कॉर्पियो

हरदोई के प्रत्येक थानों, राजमार्गों, चौराहा पर यूपी 112 की तैनाती रहती है। यूपी 112 की कार और मोटरसाइकिल लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अराजकतत्वों पर नजर रखती है। साथ ही हादसे या अन्य किसी घटनाओं में तुरंत पहुंचकर राहत व सहायता देने का कार्य करती है। यूपी 112 अब हाईटेक हो चुकी है। नई स्कॉर्पियो में हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। अत्याधुनिक संचार की भी इस गाड़ी में सुविधा दी गई है साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए एप्पल कंपनी के डिवाइस भी नए वाहनों में लगाए गए हैं। नए वाहन आने से और इनमें अत्याधुनिक सुविधा मिलने से इसका रिस्पांस टाइम भी कम होने का अनुमान है। हरदोई जनपद में यूपी 112 में 25 इनोवा 30 बोलेरो एवं 19 दो पहिया वाहन शामिल है।

जनपद को 24 नई स्कॉर्पियो समेत 11 नई पल्सर बाइक और मिल गई हैं। सभी वाहनों को अलग-अलग थाना क्षेत्र में भेज दिया गया है। अत्याधुनिक वाहन में लगे कैमरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सकेंगे। हरदोई जनपद को मिली नई स्कॉर्पियो यूपी 112 और 11 पल्सर यूपी 112 में 4 हाईटेक स्कॉर्पियो यूपी 112 व 4 हाईटेक पल्सर यूपी 112 शहर कोतवाली को दी गई है, कोतवाली देहात को एक स्कॉर्पियो, मल्लावां को एक स्कॉर्पियो, संडीला को एक स्कॉर्पियो दो बाइक, बेहटा गोकुल को एक स्कॉर्पियो और एक बाइक, बिलग्राम को एक स्कॉर्पियो दो बाइक, कछौना कोतवाली को दो स्कॉर्पियो और एक बाइक, बघौली को एक स्कॉर्पियो और एक बाइक, हरियावा को एक स्कॉर्पियो, टड़ियाँवा को एक स्कॉर्पियो, पिहानी को दो स्कॉर्पियो, शाहाबाद को दो स्कॉर्पियो, मझिला को एक स्कॉर्पियो, हरपालपुर को दो स्कॉर्पियो तथा अतरौली, लोनार ,सांडी, पाली थाने को एक एक स्कॉर्पियो दी गई है।

Tags:    

Similar News