Hardoi News: सर, अगर कम्प्यूटर हो तो और अच्छी पढ़ाई हो सकती है, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
Hardoi News: गोद लिए प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल से बच्चों ने कही यह बात। मंत्री ने दो कम्प्यूटर देने के दिए निर्देश।
Hardoi News: ‘और कैसे हैं आप लोग?...सर, वेरी फाइन... और पढ़ाई कैसी चल रही है? सर बहुत अच्छी, किसी चीज की जरूरत है?, जी सर, अगर कम्प्यूटर हो तो और अच्छी पढ़ाई-लिखाई हो सकती है, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा‘ बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे बातें कर रहे प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने वहीं पर बच्चों के लिए दो कम्प्यूटर देने के निर्देश दिए। शुक्रवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटियों के साथ गोद लिए प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर पहुंचें। वहां उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और अपनेपन का एहसास कराते हुए उनसे पूछा कि क्या चाहिए।
बच्चो ने की कंप्यूटर की माँग
इस पर सभी बच्चों ने एक साथ कम्प्यूटर मांगा, इस पर मंत्री ने वहीं पर विद्यालय के बच्चों के लिए दो कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां बच्चों के साथ वृक्षारोपण महोत्सव मनाते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और वहां के किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास व लर्निंग कार्नर को देखा। साथ ही विद्यालय का रख-रखाव और साफ-सफाई को परखा।
जनप्रतिनिधि क्यों नहीं गंभीर
विद्यालयों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लेकर विकास कार्य की योजना सरकार द्वारा तय की गई थी। हालाँकि जनप्रतिनिधि इस बाबत गंभीर नजर नहीं आते हैं। यदि जनप्रतिनिधि अपने गोद लिये हुए प्राथमिक विद्यालयों को तवज्जों दें तो ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भाँति कई अन्य विषयों की शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालयों में यदि संसाधन बढ़े तो यहाँ के भी विद्यार्थी देश में अपना नाम रोशन कर सकेंगे। देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में प्रदेश के हर सरकारी स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षा को अनिवार्य कर संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए।