Hardoi News: यू डायस पोर्टल पर ब्योरा न अपलोड करने वाले हरदोई के इन स्कूलों को रदद होगी मान्यता!
Hardoi News: जनपद में परिषदीय विद्यालयों के साथ निजी विद्यालय द्वारा जिम्मेदारी ना निभाए जाने से नगर क्षेत्र और 19 विकास खंडों में संचालित हो रहे 2057 स्कूलों पर मान्यता समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा है।;
Hardoi News: हरदोई में यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग न करने पर जनपद के लगभग 2 हज़ार से अधिक विद्यालय की मान्यता पर संकट मंडराने लगा है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी कर यू डायस पोर्टल पर स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विवरण भरने की अंतिम चेतावनी दी है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों को यू डायस पोर्टल पर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार नंबर समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया जाना था। यू डायस पोर्टल पर बच्चों के विवरण दर्ज होने के बाद बच्चों से संबंधित जानकारी यू डायस पोर्टल पर कभी भी ली जा सकती है। काफी समय से यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है।
सरकारी से लेकर निजी विद्यालय तक यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग कर रहे हैं लेकिन जनपद में अभी भी कुछ ऐसे विद्यालय हैं जो सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों के अनदेखी कर रहे हैं। कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनका अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है जबकि कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं कि उन्होंने अभी तक यू डायस पोर्टल पर छात्रों की डाटा फ़ीडिंग का कार्य शुरू ही नहीं किया है। ऐसे में समय रहते डाटा फीडिंग पूरी न करने वाले विद्यालय को जिला प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है। शासन की ओर से प्राप्त निर्देशों में कहा गया था जो भी विद्यालय इन आदेशों का पालन नहीं करेगा उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। ऐसे में जनपद में कई विद्यालयों की मान्यता पर अब खतरा मंडराने लगा है। यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग न करने वाले विद्यालय में शहर से लेकर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों तक के विद्यालय शामिल है।
इन क्षेत्रों के यह है विद्यालय
हरदोई जनपद में यू डायस प्लस 2023-24 के डाटा फीडिंग में लापरवाही पर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जनपद में परिषदीय विद्यालयों के साथ निजी विद्यालय द्वारा जिम्मेदारी ना निभाए जाने से नगर क्षेत्र और 19 विकास खंडों में संचालित हो रहे 2057 स्कूलों पर मान्यता समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा है। इन स्कूलों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी गई है। जिला प्रशासन लगातार यू डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा की जा रही फीडिंग की समीक्षा कर रहा है। यू डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी मॉड्यूल, टीचर मॉड्यूल और स्टूडेंट माड्यूल के तहत पूरा विवरण फीड किया जाना है। जनपद में अभी भी कई ऐसे विद्यालय है जिन्होंने इस पोर्टल पर फीडिंग का कार्य शुरू ही नहीं किया है। ऐसे में इन विद्यालय की मान्यता समाप्त होना लगभग तय माना जा रहा है।
डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले जिन विद्यालयों से जवाब मांगा गया है उसमें अहिरौली ब्लॉक के 162, बावन के 90, बेहंदर के 68, भरावन के 37, भरखनी के 100, बिलग्राम के 139, हरियाणा के 133, हरपालपुर के 128, कछौना के 109, क़ोथावां के 106, माधौगंज के 124, मल्लावां के 168, पिहानी के 51, सांडी के 73, संडीला के 61, शाहाबाद के 94, सुरसा के 82, तड़ियावा के 141 और टोडरपुर ब्लाक के 68 के साथ नगर क्षेत्र में पिहानी के 20, सांडी के 14, बिलग्राम के 15, हरदोई के 22,संडीला के 15 और शाहाबाद नगर के 34 विद्यालय शामिल है।