Hardoi News: गणेश पूजन के साथ शुरू हुई ऐतिहासिक रामलीला, इस दिन निकलेंगी राम बारात

रामलीला के साथ यहां पर भव्य मेले का भी आयोजन होता है। दूर-दूर से लोग हरदोई के इस मेले व रामलीला के होने वाले मंचन को देखने के लिए आते हैं। रामलीला के साथ यहां कई अन्य प्रकार के आयोजन भी होते हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-01-25 16:13 IST

हरदोई में शुरू हुई ऐतिहासिक रामलीला (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हो गई है। शहर के नुमाइश मैदान में शुरू होने वाली रामलीला कई वर्षों से इस स्थान पर होती आ रही है। रामलीला के साथ यहां पर भव्य मेले का भी आयोजन होता है। दूर-दूर से लोग हरदोई के इस मेले व रामलीला के होने वाले मंचन को देखने के लिए आते हैं। रामलीला के साथ यहां कई अन्य प्रकार के आयोजन भी होते हैं।

हरदोई की इस रामलीला को ऐतिहासिक इसलिए कहा गया है क्योंकि हरदोई जनपद में दशहरे पर आपको रामलीला का आयोजन नहीं होता हुआ पाया जाएगा। हरदोई में जनवरी में रामलीला का आयोजन होता है और रावण वध का भी आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मेला कमेटी द्वारा कराया जाता है। यहां पर बच्चों के झूलने के लिए काफी मनमोहक झूले भी लगाए जाते हैं।यह मेला लगभग एक महीने तक चलता है।

दंगल, रावण दहन का भी होगा आयोजन

हरदोई की ऐतिहासिक रामलीला 24 जनवरी को गणेश पूजा के साथ शुरुआत हुई थी। 25 जनवरी को सती मोह को दर्शाया गया, 26 जनवरी को पार्वती विवाह, 27 जनवरी को नारद मोह, 28 जनवरी को मनु सतरूपा तपस्या के साथ प्रताप भानु की कथा कभी आयोजन होगा, 29 जनवरी को रावण तपस्या रावण विवाह और दिग्विजय का मंचन होगा, 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाएगा इस दिन प्रात 11ः00 बजे 2 मिनट का मन रखकर पृथ्वी पुकार, राम जन्म का आयोजन होगा, 31 जनवरी को मुनि आगमन, कौशल्या विदाई का आयोजन होगा, 1 फरवरी को ताड़का वध महरीच, महरीच सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार का आयोजन होगा, 2 फरवरी को गंगा “प्रथम अमराई सीता जन्म का आयोजन होगा, 3 फरवरी को नगर दर्शन पुष्प वाटिका धनुष प्रताप का आयोजन होगा, 4 फरवरी को धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद का आयोजन होगा, इसके बाद 5 फरवरी को श्री राम बारात एवं शोभा यात्रा बड़ी ही भव्यता के साथ निकाली जाएगी। राम बारात नुमाइश मेला मैदान से दोपहर 2ः00 बजे निकलेगी।

राम बारात शहर के प्रमुख मार्ग जेल रोड, सिनेमा चौराहा, जिन्दपीर चौराहा, बड़ा चौराहा होते हुए रात करीब 10ः00 बजे वापस नुमाइश मेला मैदान में जाकर समाप्त होगी। राम बारात को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहता है। बारात को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतो व बालकनी पर खड़े नजर आते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि राम बारात निकालने का उद्देश्य होता है कि मेला मैदान में मेला लग गया है। इसके साथ ही रामायण 27 फरवरी तक चलेगी, 28 फरवरी को रावण वध पुतला दहन व आतिशबाजी का आयोजन किया गया है। मेला कमेटी द्वारा अन्य कहीं और आयोजन भी किए गए हैं। इसमें 3 मार्च 2024 को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रात 9 बजे से किया गया है।

5 व 6 मार्च को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू हरि बहादुर श्रीवास्तव स्मृति गीत गायन का आयोजन होगा, 8 मार्च को मुशायरा ,10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12, 13, 14 मार्च को विराट दंगल, 16 मार्च को सुंदरकांड, 17 मार्च को 17वां मां भगवती जागरण, 18 मार्च को कन्या, भोजन भंडारे का आयोजन होगा। इन सबके बीच मेला कमेटी की ओर से जारी हुई सूची में दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव संभावित है ऐसे में सभी दुकानदारों एवं खेल, जादू दिखाने वालों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News