Hardoi News: रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें दिसंबर से पैसेंजर तो फरवरी में 15 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बढ़ेगी यात्रियों की मुश्किलें
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा बालामऊ रेलवे स्टेशन यार्ड में होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर दिसंबर से फरवरी तक 15 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।;
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। यात्री अभी दिसंबर में ट्रेनों के कोहरे को लेकर ट्रेनों के आंशिक निरस्त का दंश झेल ही रहे थे कि तभी रेल प्रशासन ने दिसंबर से लेकर फरवरी तक ट्रेनों को निरस्त करने की एक और सूचना जारी कर दी है। रेल प्रशासन द्वारा बालामऊ रेलवे स्टेशन यार्ड में होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर दिसंबर से फरवरी तक 15 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि दिसंबर में पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त रखा जाएगा जबकि फरवरी में हरदोई से होकर जाने वाली दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, एक जोड़ी ट्रेन को उसके संचालन स्टेशन से देरी से संचालित किया जाएगा जबकि एक जोड़ी ट्रेन को रास्ते में विलंब के साथ संचालित करने के निर्देश जारी हो गए हैं।ऐसे में फरवरी में यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक और बढ़ जायेंगी।बालामऊ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य हो रहा है ऐसे में एक नई लाइन का भी निर्माण स्टेशन पर होना है उसी को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
इन ट्रेनों को रेल प्रशासन ने कर दिया है निरस्त
हरदोई से होकर जाने वाली 22453 लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी,डाउन में 22454 मेरठ सिटी से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 15 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी, बनारस से चलकर बरेली जाने वाली 14235 बनारस बरेली एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में 14236 बरेली से चलकर बनारस जाने वाली एक्सप्रेस 15 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी, बनारस से चलकर देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस 14 फरवरी 16 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली 15120 जानता एक्सप्रेस 15 फरवरी से 17 फरवरी तक निरस्त रहेगी, बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 फरवरी से 17 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली 15128 नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 16 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी, हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली 13005 पंजाब मेल 12 से 16 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली 13006 पंजाब मेल 14 से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी, पाटलिपुत्र से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली 22355 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16 फरवरी को निरस्त रहेगी डाउन में 22356 चंडीगढ़ से चलकर पाटलिपुत्र जाने वाली एक्सप्रेस 16 फरवरी को निरस्त रहेगी, धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 फरवरी से 16 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में 13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी, कानपुर से चलकर जम्मू तवी जाने वाली 12459 जम्मू तवी एक्सप्रेस 11 दिसंबर से लेकर 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में जम्मू तवी से चलकर कानपुर जाने वाली 12470 जम्मू तवी एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी, लखनऊ जंक्शन से चलकर चंडीगढ़ जाने
वाली 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी
डाउन में 15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी,मुजफ्फरपुर तो चलकर देहरादून जाने वाली 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 17 फरवरी को निरस्त रहेगी डाउन में 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15 फरवरी को निरस्त रहेगी, 15005 गोरखपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 14 फरवरी को निरस्त रहेगी डाउन में 15006 देहरादून गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 18 फरवरी को निरस्त रहेगी, हावड़ा से चलकर काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 13 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में 13020 काठगोदाम से चलकर हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 15 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी, लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली 12231 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 फरवरी से 17 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में 12232 चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी,
मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी डाउन में दिल्ली से चलकर मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाले 14208 पद्मावत एक्सप्रेस 15 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी, बालामऊ से चलकर कानपुर जाने वाली 04341-42 बालामऊ कानपुर पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी, बालामऊ से चलकर सीतापुर जाने वाली 04353-54 बालामऊ सीतापुर बालामऊ पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन की ओर से हरदोई बालामऊ से होकर जाने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को कोहरे को लेकर पहले ही 19 फरवरी तक निरस्त किया जा चुका है।
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
रेल प्रशासन की ओर से बालामऊ यार्ड में प्रस्तावित कार्य को लेकर हरदोई से होकर जाने वाली 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश दिए हैं। 9 फरवरी 12 फरवरी 15 फरवरी 16 फरवरी को गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ हरदोई में निरस्त रहेगी। यह ट्रेन गोरखपुर सीतापुर शाहजहांपुर के रास्ते होते हुए अमृतसर रवाना होगी डाउन में 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 10 फरवरी 13 फरवरी 16 फरवरी 17 फरवरी को हरदोई लखनऊ में निरस्त रहेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर सीतापुर गोरखपुर के रास्ते सहरसा की ओर संचालित की जाएगी। प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक संडीला बालामऊ हरदोई शाहजहांपुर बरेली रामपुर मुरादाबाद में निरस्त रहेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग लखनऊ कानपुर हापुड़ के रास्ते सहारनपुर की ओर संचालित की जाएगी डाउन में सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली 14242 नौचंदी एक्सप्रेस 14 फरवरी से 18 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग हापुड़ कानपुर लखनऊ के रास्ते प्रयागराज की ओर संचालित की जाएगी यह ट्रेन मुरादाबाद रामपुर बरेली शाहजहांपुर हरदोई बालामऊ संडीला में निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को विलंब से किया जाएगा संचालित
रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को उसके आरंभिक स्टेशन से देरी से चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं हरदोई से होकर जाने वाली 15073 सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को 18 फरवरी को सिंगरौली से 180 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा वहीं 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस को 14 फरवरी 17 फरवरी को शक्ति नगर से 180 मिनट की देरी से संचालित करने के निर्देश जारी हुए हैं जबकि कोलकाता से चलकर जम्मू तवी जाने वाली 13151 सियालदह एक्सप्रेस को 18 फरवरी को लखनऊ मंडल में 30 मिनट के विलंब से संचालित किया जाएगा डाउन में 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस को 18 फरवरी को रास्ते में 30 मिनट के विलंब से संचालित करने के निर्देश जारी हुए हैं। ऐसे में आने वाला समय रेल यात्रियों के लिए काफी कठिनाइयो भरा साबित होगा। रेल यात्रियों को ठंड में अन्य वैकल्पिक संसाधनों से अपनी यात्रा को पूरा करना होगा।