Hardoi: स्नैचिंग नहीं घर पर हार भूल गई थी महिला, पुलिस ने कहाँ नहीं चाहती कोई कार्यवाही

Hardoi: 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक महिला द्वारा स्नैचर द्वारा सोने के हार को छीन ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-16 15:16 IST

स्नैचिंग नहीं घर पर हार भूल गई थी महिला (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में लगातार पुलिस को गुमराह कर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। हरदोई में यूपी 112 से लेकर थाना, कोतवाली,चौकी पुलिस तक को गुमराह किया जा रहा है। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक महिला द्वारा स्नैचर द्वारा सोने के हार को छीन ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला के आरोप के बाद जनपद में पुलिस विभाग की काफी किरकिरी भी हुई। लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए। हालांकि जांच के दौरान मामला स्नेचिंग का नहीं बल्कि भूल का निकल कर सामने आया। जहां महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जल्दबाजी में हार घर पर भूल गई थी और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धक्का लगने से गिर जाने पर उसका हार छीन जाना प्रतीत हुआ था। हालांकि अब उक्त महिला पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी।

महिला ने वीडियो जारी कर दिया बयान

हरदोई में कुछ दिन पूर्व यूपी 112 को 100 ग्राम आलू के गायब होने पर एक शख्स द्वारा फोन कर जांच करने की बात कही गई थी। इसके बाद एक बार फिर 14 दिसंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के सीएसएन पीजी कॉलेज में आयोजित हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में लोनार थाना क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पंडाल से एक शख्स द्वारा उसका सोने का हर छीनकर भाग गया है। सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह रो-रोकर अपने हार को छीन ले जाने की बात कहती सुनाई पड़ रही थी।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी कि तभी महिला ने पुलिस को हार के मिल जाने की सूचना दी। इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि जल्दबाजी के चलते वह अपना हार अपने घर पर ही भूल गई थी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान अत्यधिक भीड़ होने की वजह से धक्का लगा था और वह गिर गई थी गिरने के बाद जब उसने देखा तो हार गले में नहीं था महिला ने बताया कि हार ना होने के चलते वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी थी। महिला द्वारा मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस चेक की गई थी। लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से जब वह घर लौटी तब उनको उनका हार घर पर रखा मिला जिसके बाद अब वह कोई भी कानूनी कार्यवाही इस प्रकरण में नहीं चाहती हैं।

Tags:    

Similar News