Hardoi News: चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को बनाया निशाना, लाखो के आभूषण और नगदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
Hardoi Crime News: नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय व ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।;
Hardoi Crime News: हरदोई में नए साल की शुरुआत होते ही चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी है।चोरों द्वारा कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। चोरों द्वारा जनपद के एक कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान को इस बार निशाना बनाया है। जहां से चोर लाखों रुपए के नगदी समेत आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। सुबह जब सराफा कारोबारी दुकान खोलने पहुंचा तब चोरी की इस वारदात की भनक लगी जिसके बाद सर्राफा व्यापारी द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास करने में जुटी हुई है।
सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप
मामला हरदोई जनपद के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्टेशन रोड का है। जहां नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय व ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने दुकान से लाखों रुपए की ज्वैलरी व लगभग ₹2 लाख के नगदी को लेकर फरार हो गए। चोर अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी ले गए हैं।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, क्षेत्राधिकार कछौना, थाना प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच की। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है।कस्बे में हुई इस बड़ी चोरी से व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस की कई टीम चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।