Khatu Shyam: बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव आज, भक्त अपने अन्दाज़ में माना रहे यह दिन, फूलो से सजा है मंदिर
Khatu Shyam Birthday 2023: हरदोई शहर के रेलवे गंज के दुल्लीचंद्र चौराहे पर बाबा खाटू श्याम महाराज का मंदिर है। यह मंदिर लगभग तीन से पांच साल पुराना है। इस मंदिर पर आज भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। भक्त पूरे भक्ति भाव में झूम रहे हैं।
Khatu Shyam Janmotsav 2023: देश भर में आज खाटू श्याम बाबा जिन्हें हम सब हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से भी जानते हैं। देव उठान एकादशी के दिन खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ भक्त मनाते हैं। राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम महाराज का भव्य मंदिर बना हुआ है। इस दिन यहां पूरा मंदिर फूलों से सजाया जाता है साथ ही बाबा खाटू श्याम की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है। बाबा खाटू श्याम को कई प्रकार का भोग लगाया जाता है। इस दिन सीकर में काफी बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
बाबा के भक्त उनकी भक्ति में इस कदर लीन हो जाते हैं कि उन्हें कुछ और नजर नहीं आता। ऐसा माना जाता है कि खाटू श्याम बाबा भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार है। बाबा खाटू श्याम को हम सब लोग लखदातार, शीश का दानी और बाबा शाम के नाम से पुकारे जाने वाले नाम से जानते हैं। बहुत से लोग बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भी कहते हैं।
खाटू श्याम महाराज का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठान एकादशी को ही मनाया जाता है। अब तक आपने भगवान कृष्ण किसी अन्य देवी या देवता का जन्मोत्सव नहीं सुना होगा लेकिन भगवान श्री कृष्ण के ही अवतार खाटू श्याम महाराज का जन्मोत्सव होता है साथ ही यह जन्मोत्सव अपने आप में अनोखा होता है। इस जन्मोत्सव पर भक्त भगवान की ज्योत के साथ-साथ केक भी काटते हैं और प्रसाद स्वरूप भगवान को केक भी अर्पण करते हैं।
झूम कर नाच रहे भक्त
हरदोई शहर के रेलवे गंज के दुल्लीचंद्र चौराहे पर बाबा खाटू श्याम महाराज का मंदिर है। यह मंदिर लगभग तीन से पांच साल पुराना है। इस मंदिर पर आज भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। भक्त पूरे भक्ति भाव में झूम रहे हैं। सड़कों पर भक्त बाबा के भजनों पर मदमस्त है। शाम को खाटू श्याम मंदिर पर केक काटने का भी आयोजन किया गया है साथ ही शाम को बाबा के जन्मोत्सव को लेकर भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
सुबह से ही हरदोई के खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है। दूर दराज से भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन को लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्त पूरी श्रद्धा भाव के साथ बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मना रहे हैं। सुबह भक्तों द्वारा शोभा यात्रा भी निकाल गई थी। हरदोई का पूरा खाटू श्याम मंदिर फूलों से सजा हुआ है। भक्तों आने का क्रम देर शाम तक जारी रहेगा वहीं भक्तों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख़्ता व्यवस्था की गई है।