Hardoi News: हरदोई में समय से पहले खुला ठेका, नाबालिग को दी जा रही शराब, लगा जुर्माना
Hardoi News: हरदोई में इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर नियमों को ताक पर रखकर शराब की बिक्री के वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो से आबकारी विभाग की सख्ती की पोल भी खुली है।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री के गृह जनपद में ही आबकारी विभाग को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सारे नियम और कानून भी जनपद में ताक पर रखे जा रहे हैं। हाल ही में आबकारी विभाग को लाखों का लगाने का मामला सामने आया था। इसके बाद एक बार फिर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो की जनपद में आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समय से पहले शराब के ठेके को खोलकर नाबालिकों को शराब बेची जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेल्समेन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हरदोई में इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर नियमों को ताक पर रखकर शराब की बिक्री के वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो से आबकारी विभाग की सख्ती की पोल भी खुली है। हरदोई में इस तरह के वीडियो आबकारी विभाग की सक्रियता की पोल खोल रहे हैं।
सुबह 6 बजे का बताया का रहा वीडियो
हरदोई सदर से विधायक व प्रदेश में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का गृह जनपद है।आबकारी मंत्री की विधानसभा क्षेत्र से सटे टड़ियावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कला आम की बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है की देसी शराब का आधा शटर खोलकर शराब नाबालिक और अन्य लोगों को बेची जा रही है। वायरल हो रहा वीडियो सुबह 6:00 का बताया जा रहा है।
हालांकि न्यूज़ ट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। समय से पूर्व शराब का ठेका खुलने की सूचना पर भडायल चौकी पुलिस द्वारा सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सदर आबकारी निरीक्षक जेजे सिंह ने बताया कि वीडियो की जानकारी हुई है। संबंधित दुकान पर जुर्माना लगाया गया है साथ ही संबंधित ठेके के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।हर हाल में जनपद में शासन की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।