Hardoi News: शासन के आदेश जनपद में दरकिनार, भांजे की फ़र्म पर मामा ने किए लाखों के भुगतान

Hardoi News: जनपद में अधिकारियों का यह हाल तब है जब शासन ने पंचायत सचिव अधिकारी जनप्रतिनिधि के रिश्तेदारों की फार्म के सत्यापन और खरीदारी व भुगतान पर रोक लगा दी है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-05-21 14:51 IST

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में कई बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं। ज़्यादातर भ्रष्टाचार के मामले ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जहां जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों ने लाखों करोड़ों रुपए का गोलमाल किया है। अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्य में जमकर घपलेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी का कार्यभार देख रहे अधिकारी ने शासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपने भांजे की फ़र्म को लाखों रुपए का भुगतान कर दिया।

शासन की ओर से रिश्तेदारों को कार्य न देने के निर्देश हैं। लेकिन हरदोई में जिम्मेदारों को शासन के किसी भी निर्देशों की कोई भी परवाह नहीं है। जनपद में अधिकारियों का यह हाल तब है जब शासन ने पंचायत सचिव अधिकारी जनप्रतिनिधि के रिश्तेदारों की फार्म के सत्यापन और खरीदारी व भुगतान पर रोक लगा दी है। लेकिन भ्रष्टाचार में माहिर हो चुके अधिकारी बीच का कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाल लेते हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में शिकायत हुई है।

कई वर्षों से हो रहा भुगतान

पंचायत सचिव द्वारा अपने भांजे के खाते में किए गए भुगतान की शिकायत आशा निवासी रामसेवक ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि शासन से रिश्तेदार की फ़र्म से कार्य, खरीदारी और भुगतान पर रोक के आदेश के बाद भी पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से लेकर अब तक भुगतान किया है। राज्य वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के भुगतान का ब्यौरा पंचायती राज विभाग के ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान की रिपोर्ट में भी प्रदर्शित हो रहा है।

विकासखंड टड़ियावा में तैनात एक पंचायत सचिव नरेंद्र वर्मा ने हरदोई शहर के आवास विकास के सी ब्लॉक 262 आवास विकास कॉलोनी हरदोई के पते पर दर्ज आदित्य कुमार वर्मा की फ़र्म आदित्य कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स को आशा नानागंज ग्रांट बेहटा चांद और रामनगर में न केवल काम दिया बल्कि उसका भुगतान भी कर दिया। मामा ने अपने भांजे की फ़र्म पर लगातार भुगतान किए हैं। 21 माई 2022 से पंचायत सचिव की ओर से आदित्य कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स और परविंदर के खातों पर ग्राम पंचायत बहर में 12 जनवरी 2024 तक करीब 23 भुगतान किए गए हैं।

ऐसा ही ग्राम पंचायत आशा में 4 जनवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक 20 बार भुगतान किया गया है, ननकगंज ग्रांट में 4 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक 20 बार और बेहटा चांद में 31 जुलाई 2022 से 14 और रामनगर में 24 अक्टूबर 2023 से 8 मार्च 2024 तक पांच बार भुगतान किया जा चुका है। आदित्य कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स और परविंदर के खातों में प्रारंभिक पड़ता में सामने आया है कि ग्राम पंचायत रामनगर में करीब 1.56 लाख चांद बेटा में 3.49 लाख नानागंज ग्रांट में करीब 13.52 लाख आशा में 6.65 लख रुपए और बाहर में करीब 15 लाख रुपए का भुगतान हुआ है। इस मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि रिश्तेदारों के फ़र्म और ख़ातो में भुगतान किया जाना आदेश के विरुद्ध है इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में इसकी पुष्टि पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News