Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में बढ़ेगी सुविधाएं, तीमारदारों का भी रखा जाएगा ख्याल

Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने बताया कि इमरजेंसी में सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए रूपरेखा बना ली गई है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-05 18:25 IST

हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में बढ़ेगी सुविधाएं, तीमारदारों का भी रखा जाएगा ख्याल (social media)

Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से लगातार मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन व स्थानीय स्तर से कार्य किया जा रहा है।हरदोई मेडिकल कॉलेज में लगातार नए उपकरणों को भी लगाया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके साथ ही उनकी जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी काम हो सके। हरदोई मेडिकल कॉलेज द्वारा अब इमरजेंसी में सुविधाओं को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। हरदोई के मेडिकल कॉलेज में अब इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब तक अधिकतम मामलों में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया जाता था लेकिन सुविधाएं बढ़ने के बाद अब ज्यादातर मरीजों का उपचार हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष में हो सकेगा। हरदोई के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में बेड की भी संख्या को बढ़ाया जाना है जिससे मरीजों को और उनके तीमारदारों को राहत मिल सके।

अगले महीने से मिलने लगेगी सुविधा

हरदोई जनपद से अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मरीजों व उनके तिमादारों को दूसरे जनपद की दौड़ नहीं लगानी होगी।हरदोई मेडिकल कॉलेज प्रशासन अब रेफर के मामलों में कमी लाने के प्रयास में कार्य कर रहा है।हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।ऑपरेशन कक्ष में बेहतर मशीनों को भी लगाया जाएगा साथी ही पुरानी मशीनों को अपग्रेड किया जाएगा।

ग्रीन व रेड जोन में मरीजों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा और कलर कोडिंग के अनुसार हर दिन नई बेडशीट भी बिछाई जाएगी ताकि संक्रमण से मरीजों को बचाया जा सके।हरदोई मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में कई बार ऐसा हुआ कि बेड़ो की कमी के चलते मरीज को रेफर किया गया लेकिन अब हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा साथ ही मरीजों के साथ पहुंचने वाले तीमारदारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कक्ष के बाहर शौचालय व स्नान ग्रह भी बनवाया जाएगा ।

हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने बताया कि इमरजेंसी में सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए रूपरेखा बना ली गई है। इमरजेंसी में जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा और अगले महीने से मरीज और उनके तीमारदारों को सुविधा मिलना भी शुरू हो जाएगी।

Tags:    

Similar News