Hardoi Video: हरदोई की ये महिला 5 साल से एक कमरे में बंद, जाने क्या है रहस्य?

Hardoi News: सांडी के थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज का मामला है। पुलिस टीम को भेज कर मामले की जांच कराई गई थी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

Update:2023-08-28 19:37 IST

Hardoi Video Viral: हरदोई में एक महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला कमरे में बंद नज़र आ रही है। वीडियो में बताया गया है कि यह महिला बीते 5 वर्षों से इसी कमरे में बंद है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। लोगों का कहना है कि मानसिक विक्षिप्त महिला को कमरे में बंद रखना अपराध है तो कोई कहता है कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वायरल वीडियो हरदोई जनपद के सांडी कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग कमरे के आसपास भी नजर आ रहे हैं। लोग महिला से बात कर रहे हैं और महिला भी लोगो की बातों का कुछ जवाब भी देती नजर आ रही है। महिला पुलिस के आने की भी बात वायरल वीडियो में कही जा रही है। इस संदर्भ में जब महिला की बेटी से बात की गई तो उसने बताया कि जब वह छोटी थी तब से वह अपनी मां को कमरे में बंद देख रही है। किशोरी ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है वह अपनी दूसरी मां के साथ रहती हैं। कई सालों से मां मानसिक विक्षिप्त होने के चलते कमरे में बंद है।

पुलिस बोली परिजनों ने सुरक्षा के लिए किया बंद

सांडी के थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज का मामला है। पुलिस टीम को भेज कर मामले की जांच कराई गई थी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। परिजनों ने बताया कि बीते 5 वर्षों से महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसके चलते महिला को एक कमरे में बंद करके रखा जाता है। महिला के खान-पान समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। परिज़ानों ने पुलिस को बताया की लगभग 1 साल पूर्व महिला को कुछ दिनों के कुछ दिनों के लिए बाहर निकाला गया था, जिसके परिणाम स्वरूप महिला घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर शहर पहुंच गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद महिला की शहर में आमद की जानकारी मिली।

पुलिस ने कहा कि महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को स्वतंत्र छोड़ने पर वह इधर-उधर भटक जाती है, जिससे कि उन्हें काफी समस्या होती है। इसी लिये महिला को एक कमरे में बंद रखा जाता है। परिजनों ने कहा कि यदि वह कहीं इधर-उधर कहीं चली गई और उसके साथ कोई अनहोनी हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। थाना अध्यक्ष सांडी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के परिजनों को बात करने के लिए थाने में बुलाया गया है। अगर परिजन महिला को मानसिक विक्षिप्त केंद्र भेजने पर राजी होंगे तो जिला प्रशासन के सहयोग से महिला को मानसिक विक्षिप्त केंद्र भिजवाया जाएगा साथ ही परिजनों को समझाने का भी प्रयास किया जाएगा कि महिला को कमरे में बंद करने के स्थान पर मानसिक विक्षिप्त केंद्र में भर्ती करा दें। जिससे उसका उपचार व देखभाल और भी बेहतर तरीके से हो सके।

Tags:    

Similar News