Hardoi News: कछौना क्षेत्र की दूर होंगी समस्याएं, जल्द बनेगा बाईपास, बैठक में बोले सांसद अशोक रावत
Hardoi News: हरदोई के कछौना में अब सड़क और बिजली संकट दूर होग। गांव में बयेपास बनेगा और नए ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइन बिछाई जाएगी।
Hardoi News: कछौना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की अब बिजली व सड़क को लेकर समस्या जल्द दूर हो जाएगी। विकासखंड कछौना के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अशोक रावत ने की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे। बैठक में तमाम क्षेत्र पंचायत के सदस्य भी उपस्थित रहे और लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता देवी ने बताया कि ग्राम सभा में दलित बाहुल्य आबादी का क्षेत्र है, जो अभी तक विद्युत आपूर्ति से वंचित हैं। ग्रामीण अंधेरी में जीवन जीने को विवश हैं। जल्द से जल्द ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति को बहाल कराए जाने की मांग क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा की गई।
दूर होगी बिजली की समस्या
सांसद अशोक रावत ने क्षेत्र पंचायत सदस्य से कहा कि कछौना विकासखंड के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। क्षेत्र में सड़क व बिजली की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाईपास निर्माण के लिए ₹90 लाख की स्वीकृति किए जाने की बात सांसद अशोक रावत द्वारा कही गई। बैठक में सांसद अशोक रावत ने कहा कि क्षेत्र पंचायत में होने वाले कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराना चाहिए। सरकार की योजनाओं को जिला प्रशासन द्वारा लोगों तक पहुंचाना चाहिए, जिससे उनको सरकार की योजना का भरपूर लाभ मिल सके।
क्षेत्रीय विधायक बोले- जर्जर विद्युत लाइनों से ग्रामीण परेशान
क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। गांव को जाने वाली विद्युत लाइनें काफी जर्जर होने के कारण आए दिन ग्रामीणों को विद्युत कटौती व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जो काफी चिंतापूर्ण है। ट्रांसफार्मरों के काफी पुराने हो जाने से उनकी क्षमता घट गई है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कटौती होती है और अधिक लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। जिन्हें बदलने में काफी समय लग जाता है। बैठक के दौरान सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराए जाने की मांग की।