Hardoi News: उच्च शिक्षा मंत्री बन गई शिक्षका, चॉक उठाकर बच्चों को समझाने लगी सवाल, जानें क्या है मामला
Hardoi News: विद्यालय में बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को देख शिक्षक हैरान रह गए। साथ ही अपने बीच सरकार की एक मंत्री व भारी भरकम पुलिस को देख बच्चे भी कुछ समझ नहीं पाए।;
Hardoi News: हरदोई में एक जन चौपाल को संबोधित करने पहुंची भाजपा की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने पहले तो लोगों को संबोधित किया। उसके बाद वह अपने आप को रोक नहीं सकीं और वह क्षेत्र के एक विद्यालय में पहुंच गई। विद्यालय में बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को देख शिक्षक हैरान रह गए। साथ ही अपने बीच सरकार की एक मंत्री व भारी भरकम पुलिस को देख बच्चे भी कुछ समझ नहीं पाए। राज्य मंत्री द्वारा विद्यालय के कक्षाओं का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद बच्चों से सवाल जवाब किए।
राज्य मंत्री रजनी तिवारी बच्चों से सवाल पूछती रहे और बच्चे उनका बखूबी जवाब देते रहे। बच्चों के जवाब सुन राज्य मंत्री भी हैरान थी साथ ही रजनी तिवारी और बच्चों के बीच होने वाले संवाद को देख शिक्षक भी काफी गदगद नजर आए। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी यही नहीं रुकी जिसके बाद उन्होंने चॉक उठाकर बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाना भी शुरू कर दिया। राज्य मंत्री द्वारा पढ़ाई जाने से बच्चे भी काफी प्रसन्न नजर आई। काफी देर तक उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विद्यालय में रुकी और विद्यालय की व्यवस्थाओं व पठान-पाटन के कार्य को देखा और समझा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को भी कहा जिस पर बच्चों ने राज्य मंत्री को मन लगाकर पढ़ाई करने को लेकर आश्वस्त किया।
किताबी ज्ञान के साथ बच्चो को दे व्यावहारिक ज्ञान
हरदोई जनपद के जटपुरा में जन चौपाल को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने चौपाल को संबोधित करने के बाद वहीं के एक प्राथमिक विद्यालय की ओर अपने गाड़ियों का काफिले का रुख़ करा दिया और एक प्राथमिक विद्यालय पहुंच गई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के विद्यालय में प्रवेश करते ही वहां पढ़ा रहे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों द्वारा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का स्वागत किया गया। इसके बाद बिना देरी किए रजनी तिवारी बच्चों की कक्षा में पहुंच गई। रजनी तिवारी द्वारा कक्ष का निरीक्षण करने के बाद बच्चों से सवाल पूछे जिनका बच्चों ने भी बखूबी जवाब दिया। बच्चों के अंदर पढ़ाई को लेकर लगन को देखते हुए राज्य मंत्री ने चौंक उठाई और क्लास के ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को सवाल समझाने लगी। अपने बीच एक राज्य मंत्री को शिक्षिका बनते देख बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। बच्चों ने भी राज्य मंत्री द्वारा सिखाए गए सवाल को देखा और समझा साथ ही जो सवाल समझ नहीं आया उसको भी राज्य मंत्री से पूछा।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के विद्यालय पहुंचने की जानकारी जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को लगी वह भी विद्यालय पहुंच गए और एक मंत्री को शिक्षक बनते देखा काफी भाव विभोर नजर आए। अभिभावकों द्वारा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के इस व्यवहार की क्षेत्र में जमकर तारीफ की जा रही है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा विद्यालय के निरीक्षण में साफ सफाई को दुरुस्त पाया जिसकी उन्होंने सराहना भी थी साथ ही विद्यालय में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान व सामान्य ज्ञान पर भी जोर देने के निर्देश दिए। रजनी तिवारी ने बताया कि विद्यालय पहुंचकर उन्हें काफी अच्छा लगा। बच्चों से पूछे गए सवाल का जवाब बच्चों ने अच्छे से दिया। इससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है।यूपी सरकार का लगातार प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी अच्छी शिक्षा को उपलब्ध कराया जा सके सरकार इसके लिए लगातार कार्य भी कर रही है।