Hardoi: बदमाशों ने तीन लोगों के साथ मारपीट कर लूटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, पुलिस जाँच में जुटी
Hardoi: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कर अब चोर सड़क पर खड़े वाहनों तक को निशाना बना रहे हैं।;
Hardoi News: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कर अब चोर सड़क पर खड़े वाहनों तक को निशाना बना रहे हैं। अब तक चोर घरों को निशाना बना रहे थे लेकिन अब कर वाहनों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं रहा है। हरदोई में पुलिसिंग व्यवस्था बिल्कुल फेल हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक के लाख दावो के बाद भी जनपद में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
हरदोई में बे-ख़ौफ़ हो चुके चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली में सो रहे चाचा भतीजे भांजे के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस एक बार फिर जल्द खुलासे के दावे कर रही है। हरदोई में पुलिस पीड़ितों पर दवाब बनाने उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करने में आमादा है जबकि पुलिस से चोरी और अपराध नहीं पकड़े जा पा रहें है। जनपद में आचार संहिता लागू है लेकिन फिर भी हरदोई में अपराध कम नहीं हो रहे हैं।
पुलिस बोली जल्द होगी गिरफ़्तारी
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने फर्रुखाबाद जनपद के गडरिया किराचन थाना अमृतपुर से गन्ना लेकर आए चाचा भतीजा भांजे को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने ट्रैक्टर ट्राली में सो रहे चाचा भतीजे व भांजे की पहले तो जमकर पिटाई की उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए। चाचा भतीजा व भांजा फर्रुखाबाद से पाली के रूपापुर चीनी मिल गन्ना लेकर आए थे। पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब 3ः00 बजे बदमाश पहुंचे उन्होंने पहले तो तीनों लोगों को तमंचे की बट से पीटा उसके बाद मोबाइल व ₹500 नगद लेकर उन्हें ट्राली के नीचे फेंक दिया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि आठ बदमाशों ने उन पर हमला किया था। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद से चाचा भतीजा भांजे चीनी मिल में गन्ना बेचने आए थे। गन्ना बेचने के बाद वह तीनों सो रहे थे कि तभी चोरों द्वारा उनकी ट्रैक्टर ट्राली को चुरा लिया गया है। घटना का भरसक प्रयास किया जा रहा है जल्दी खुलासा किया जाएगा।