Hardoi News: मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनैलिटी के पांचवें सीजन का हुआ आयोजन, दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने रैंप पर दिखाए जलवे
Hardoi News: मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी के पांचवें सीजन में लखनऊ, आगरा, दिल्ली, प्रयागराज ,हरियाणा, गोरखपुर, हरदोई समेत अन्य जनपदों के मॉडलों ने फैशन शो में प्रतिभाग किया।
Hardoi News: हरदोई में मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनैलिटी के पांचवें सीजन का आयोजन बड़े ही भव्यता के साथ शहर के एक निजी मैरिज लाइन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मिलन मिश्रा व अनूप गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ से आए नृत्यांगना अंकित वाजपेई ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दूर-दूर से प्रतिभागियों ने मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी के पांचवें सीजन में प्रतिभाग लिया। प्रतिभागियों ने रैंप पर अपने हुनर को जमकर प्रदर्शित किया। इस बीच कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिन्होंने श्रोताओं का मन मोह लिया। भारी संख्या में लोग इस आयोजन को देखने के लिए मैरिज लॉन में पहुंचे थे। हरदोई में प्रत्येक वर्ष मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी का आयोजन होता आ रहा है।
मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी विनर कनिष्क कुशवाहा बनी
मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी के पांचवें सीजन में लखनऊ, आगरा, दिल्ली, प्रयागराज ,हरियाणा, गोरखपुर, हरदोई समेत अन्य जनपदों के मॉडलों ने फैशन शो में प्रतिभाग किया। इस आयोजन में मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी विनर कनिष्क कुशवाहा रही जबकि मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी फर्स्ट रनर अप खुशी दुबे रही मिस इंडिया यूनिक पर्सनालिटी के सेकंड रनर अप ऐश्वर्या सिंह रही वही मिस्टर इंडिया यूनिक पर्सनालिटी के विनर जतिन सिंह बने मिस्टर इंडिया यूनिक पर्सनालिटी फर्स्ट रनर अप महेश रहे व मिस्टर इंडिया यूनिक पर्सनालिटी सेकंड रनर अप राघवेंद्र प्रताप सिंह बने।कार्यक्रम की मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सिंह और रेनू दत्त ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की मैनेजिंग डायरेक्टर रूबी सिंह और रेनू दत्त ने कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर देवेंद्र प्रताप सिंह नवल किशोर गौरव अभय सिंह नेहा शर्मा सूरज सनी अंशिका सिंह आराध्या सिंह आंचल व देव का आभार व्यक्त किया।