Hardoi News: एनसीसी के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, बोले यातायात नियमों का पालन करने में न करें कोताही
Hardoi News: एनसीसी के छात्र छात्राओं ने यातायात माह पर अपने विचारों को पुलिस के अधिकारियों और जनता के बीच रखें और लोगों से अपील करते हुए कहा की बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ना चलाएं।
Hardoi News: यातायात माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी देखकर रवाना किया गया जिसके बाद एनसीसी के छात्र छात्राओं ने शहर के पुलिस लाइन से एक और जागरूकता रैली को निकाला।छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्ती लिए लोगों को यातायात माह को लेकर जागरूक किया और यातायात के नियमों का पालन करने की सभी से अपील की। हाथों में यातायात को लेकर अलग-अलग स्लोगन लेकर एनसीसी के छात्राओं ने यह जागरूकता रैली निकाली थी।
एनसीसी के छात्र छात्राएं समय-समय पर यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं। एनसीसी के छात्र छात्राओं ने यातायात माह पर अपने विचारों को पुलिस के अधिकारियों और जनता के बीच रखें और लोगों से अपील करते हुए कहा की बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ना चलाएं साथी यातायात का पूर्णतया पालन करें और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचे।
यातायात प्रभारी व संभागीय निरीक्षक ने भी किया जागरूक
पुलिस लाइन से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एनसीसी के छात्र छात्रों ने यातायात जागरूकता रैली को निकाला।छात्र-छात्राओं ने नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, वाहन सीमित गति एवं निर्धारित लेन में चलाएं,सर में हेलमेट लगाकर ही मोटर साइकिल स्कूटर चलाएं, दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें जैसे अलग-अलग स्लोगन के साथ जागरूकता रैली को निकाला गया।एनसीसी के छात्र छात्राओं के साथ उपसंभागीय परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार और यातायात के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव भी शामिल हुए और सड़कों पर यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा बिना हेलमेट लगाए वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट के प्रति जागरूक किया और आगे से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की शपथ दिलाई।संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार ने भी बिना सीट बेल्ट लगाएं चौपाइयां वाहन चला रहे लोगों को सीट बेल्ट से होने वाले लाभ को बताते हुए सीट बेल्ट को लगाकर चलने की अपील की और शपथ दिलाई की स्वयं भी सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएंगे और दूसरों को भी इस बाबत प्रेरित करेंगे।