Hardoi News: आयुष्मान भारत योजना से अब बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ

Hardoi News; आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्गों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री की इस पहल से उन सभी बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-09-17 13:00 IST

 Hardoi News( Pic- Newstrack)

Hardoi News: भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्गों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री की इस पहल से उन सभी बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं या फिर इलाज के लिए उनके पास पैसों की कमी है ऐसे में क्या कार्ड इन बुजुर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा आपको बता दें कि इससे पहले इस योजना का लाभ 70 वर्ष से नीचे के लोगों को मिलता था जिससे अधिक वर्ष के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था जिससे बहुत से बुजुर्गों को परेशानी भी होती थी लेकिन इस योजना की सीमा बढ़ने से अब निश्चित ही इन सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा

बुजुर्गों ने कहा मिलेगा बड़ा लाभ

केंद्र सरकार की खास योजना आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य स्‍कीम (आयुष्मान भारत योजना) के तहत बड़ा बदलाव हुआ है सरकार ने इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवर देने का ऐलान किया है, चाहे वह किसी भी वर्ग से आते हों 12 सितंबर को इसका कैबिनेट बैठक के दौरान ऐलान किया गया था। हरदोई में बुजुर्गों से इस योजना पर बात की तो उन्होंने इस योजना को लाभकारी बताते हुए कहा कि इस योजना से सभी बुजुर्गों को बहुत लाभ होगा ज्यादातर बीमारियां ऐसी उमर में होती है।

ऐसे में इस योजना के जरिये इलाज कराने में काफी सहायता मिलेगी सरकार समय समय पर आयुष्मान योजना में बदलाव कर हर वर्ग के लोगो को राहत देने का कार्य कर रही है।आयुष्मान योजना से प्रदेश के साथ हरदोई जनपद में भी लोगो को इसका काफ़ी लाभ मिला है सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब जनपद में जो बुजुर्ग रह गए थे उनके भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे।जनपद में नई गाइडलाइन के बाद लोगो में खुशी देखने को मिली है।

Tags:    

Similar News