Hardoi स्टेशन पर अधिकारियों ने पकड़ी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश, 15 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारी ने स्वयं स्वच्छता अभियान की कमान संभाली और हाथों में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-10-02 14:11 IST

हरदोई स्टेशन पर अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेष (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशन पर प्रत्येक दिन स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। भारतीय रेल स्वच्छता को लेकर पहले से ही काफी विशेष प्रबंध किए हुए हैं।स्टेशनों पर साफ सफाई के लिए प्राइवेट कर्मियों की तैनाती है जिससे कि रेलवे स्टेशनों की पुरानी छवि को यात्रियों के मन से बाहर निकाला जा सके।

समय-समय पर स्टेशन पर अधिकारी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई व कूड़े के निस्तारण से संबंधित जानकारियां देते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर गांधी जयंती के अवसर पर चलाया गया। रेल अधिकारियों ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। रेलवे स्टेशन का अधिकारियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

यात्रियों को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

हरदोई रेलवे स्टेशन पर एडीईएन पंकज मिश्रा,सीएमआई अंबुज मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा, सहायक स्टेशन अधीक्षक बब्लेश कुमार, सीएचआई मनीराम के साथ स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और देश हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। हरदोई रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों के द्वारा भी भारत के दोनों महान राष्ट्र नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया।

हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारी ने स्वयं स्वच्छता अभियान की कमान संभाली और हाथों में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया और गीला और सूखा कूड़े को किस कूड़ेदान में डालना है उसको लेकर जानकारी दी।रेल अधिकारियों ने यात्रियों से कहा कि स्टेशन को साफ और स्वच्छ रखने में स्टेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों का सहयोग करें। भारतीय रेल आपकी संपत्ति है और इसे हरा भरा स्वच्छ बनाने में मदद करें। रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर छायादार फलदार पौधों का भी रोपण किया गया। स्टेशन के अधिकारियों ने स्टेशन पर कार्यरत सफ़ाई कर्मचारियों के कार्य की भी जमकर प्रशंसा की।

Tags:    

Similar News