Hardoi: चारों ओर गूंज रहा ॐ नमः शिवाय, शिवालयों पर भक्तों की लंबी क़तारें

Hardoi: देशभर में आज शिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही जनपद के सभी शिवालय सज गए थे।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-03-08 17:53 IST

हरदोई में शिवालयों में दिखी भक्तों की लंबी क़तारे (न्यूजट्रैक) 

Hardoi News: देशभर में आज शिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही जनपद के सभी शिवालय सज गए थे। आज सुबह से ही शिवालयों पर भक्तों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। जनपद में कई प्रसिद्ध शिवालय हैं जहां जनपद के साथ-साथ आसपास के जनपदों से भी लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इन शिवालयों में सुबह से ही भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी क़तारे देखने को मिल रही है। गुरुवार को हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने हरदोई के प्रसिद्ध शिवालय में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लिया तथा संबंधित थाना अध्यक्षों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरदोई में भगवान शिव के कई अन्य मंदिर है जहां पर भी सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का क्रम जारी है।

हरदोई में सुनासी नाथ और सकाहा मंदिर की है बड़ी मान्यता

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में बम बम भोले, ओम नमः शिवाय के जय घोष गूंज रहे हैं। चारों ओर भक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है। भक्तों की आस्था सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। तमाम भक्त सोशल मीडिया पर भगवान शिव माता पार्वती से जुड़े फोटो वीडियो लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। हरदोई का प्रसिद्ध प्राचीन बाबा सुनासी नाथ मंदिर हो या फिर सकाहा मंदिर यहां पर भक्तों सबसे ज्यादा भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

शहर के राम जानकी मंदिर में बने शिवालय में भी भक्त भगवान शिव को बेलपत्र दूध गंगाजल अर्पित करते नजर आ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि शिवजी के निरंकार स्वरूप के प्रतीत लिंग शिवरात्रि के दिन महानिशा में प्रकट हुए थे और सबसे पहले ब्रह्मा और विष्णु जी के द्वारा पूजित हुए थे। पौराणिक कथाओं में यह भी प्रचलित है कि महाशिवरात्रि शिव और मां पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है इसी के साथ पौराणिक कथाओं में ऐसी भी मानता है कि इस दिन देवों के देव भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था इसी को लेकर हर वर्ष फाल्गुन माह की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। कई स्थानों पर भगवान शिव की बारात भी भक्त निकालते हैं। सभी शिवालयों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार अराजकतत्वों पर नजर बनाए हुए हैं इसे के साथ सुरक्षा व्यवस्था जनपद में चार चौबंद बनी हुई है।

Tags:    

Similar News