Hardoi News: इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 21 मामले

Hardoi News: पुलिस ने अपराध पर सिकंजा कसते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पंद्रह हजार के इनामी बदमाश पर 21 मामले दर्ज हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-05-30 18:12 IST

गिरफ्तार आरोपी। (Pic: Newstrack)

Hardoi News: जनपद हरदोई मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बघौली के कुशल नेतृत्व मे 30 मई को थाना कछौना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 046/2024 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 15 हजार रूपये का एक फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त पर 21 अभियोग पंजीकृत हैं।

आरोपी पर 15 हज़ार का था इनाम

यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त कपिल रैदास पर पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त कपिल रैदास की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। जिसे 30 मई को थाना कछौना पुलिस टीम द्वारा कीरतपुर मोड शमसान घाट तिराहा के निकट से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकडे़ गये अभियुक्त से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम कपिल रैदास पुत्र बालक नाथ उर्फ बालकराम नि० समसपुर थाना कछौना जनपद हरदोई बताया जोकि थाना कछौना से मु०अ०सं० 046/2024 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा था। अभियुक्त कपिल रैदास उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यहाँ दर्ज है इतने अभियोग

पुलिस गिरफ़्त में आए यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त कपिल रैदास पर 2019 से लेकर 2024 तक लगातार 21 अभियोग पंजीकृत हुए हैं। कपिल रैदास पर इस बीच 2020 में कोई भी अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ था जबकि वर्ष 2019 में 12 अभियोग पंजीकृत हुए थे। यह अभियोग संडीला मल्लावा बेनीगंज बघौली कोतवाली शहर और कछौना में दर्ज हुए थे। वर्ष 2021 में कछौना में एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। वर्ष 2022 में कपिल रैदास पर दो अभियोग पंजीकृत हुए थे। वर्ष 2023 में तीन अभियोग पंजीकृत हुए थे। वर्ष 2024 में अब तक पुलिस द्वारा कछौना में तीन अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लगातार मजबूत बनाने के लिए पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा रही है साथ ही इनके द्वारा अर्जित किए गए संपत्ति को कुर्क भी किया जा रहा है। हरदोई पुलिस में अब तक कई ऐसे अपराधी हैं जिन्हें पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News