Hardoi News: पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों समेत एक अन्य को किया गिरफ़्तार, लूट का माल बरामद
Hardoi News: संडीला के कुशल नेतृत्व में थाना संडीला पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरों व 01 क्रेता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के सामान व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया;
Hardoi News: जनपद हरदोई मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व में थाना संडीला पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरों व 01 क्रेता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के सामान व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया।02 जुलाई को समय करीब रात्रि 01.43 बजे प्रशान्त पुत्र परशुराम निवासी ग्राम पेशारी थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा थानें पर तहरीर दी गयी कि समय करीब रात 9.30 बजे प्रार्थी अपने पिकअप डाला (UP 35 BT 6856) से ग्राम सनई से दुध लेकर एमसीसी सण्डीला प्लान्ट जा रहा था जहां सनई गांव से 800 मीटर आगे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिकअप डाला को रुकवाकर प्रार्थी को नीचे उतारकर उनको बंधक बनाकर नगदी व पिकअप डाला लेकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्रार्थी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर बनाम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा लूट की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु 03 टीमों को गठित कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज द्वारा लूट की घटना के आरोपियों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबिरों को भी मामूर किया गया, इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम गोसवा से बारीवन वाले मार्ग पर स्थित जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सुबह क़रीब 07.00 बजे मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 01 अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम व पता पुछने पर वीरेन्द्र पुत्र हरिपाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम गोवार थाना औरास जनपद
उन्नाव, वसीम पुत्र अजीज उम्र 22 वर्ष निवासी तेदवारी थाना अतरौली जनपद
हरदोई, सोनू पुत्र अशोक उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला मण्डई कस्बा व थाना सण्डीला जनपद हरदोई का होना ज्ञात हुआ जिनके कब्जे से 55,000 रुपये, 17 दूध की केन व 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त वीरेन्द्र के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
1 जुलाई को दिया था लूट की घटना को अंजाम
पुलिस टीम द्वारा पकडे गए तीनों अभियुक्तों से बरामद सामान के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि तीनों शातिर अभियुक्त अपने एक अन्य फरार साथी के साथ मिलकर 01 जुलाई को थाना संडीला क्षेत्रांतर्गत संडीला-औरास मार्ग पर दूध से लदे पिकअप डाला के साथ लूट की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्तों द्वारा पिकअप डाला में लदे दूध को थाना संडीला क्षेत्रांतर्गत स्थित मजहर ढाबा के निकट दूध डेयरी पर आरिफ नामक व्यक्ति को बेच दिया था एवं कुछ दूध की कैनों को भी दे दिया था जिससे अभियुक्तों को 66,000 रुपये प्राप्त हुए थे जिसके उपरांत अभियुक्तों द्वारा पिकअप डाला को जंगल में छिपा दिया गया। 03 जुलाई को मौका पाकर अभियुक्तों द्वारा पिकअप डाला बेचने जाते समय रास्ते में ग्राम बेहसरिया के निकट पुलिस चैकिंग को देखकर डाला मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर डेरी मजहर ढाबे के निकट डेरी से आरिफ पुत्र बाबू उम्र करीब 32 वर्ष निवासी दुगई थाना संडीला को समय करीब 10.20 बजे गिरफ्तार कर डेरी से लूट की 08 कैनों को बरामद किया गया। अभियुक्त वीरेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।