Hardoi News: भैंस चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल समेत तीन गिरफ़्तारी

Hardoi News: अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 पिकअप चोरी की घटना में प्रयुक्त व मवेशियों को बरामद किया गया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-06-16 04:57 GMT

बदमाश का अस्पताल में चल रहा इलाज (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना टड़ियावां व स्वाट, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को पुलिस मुठभेड़ में घायल व उनके 01 अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, 05 कारतूस, 01 पिकअप डाला एवं मवेशियों को बरामद किया गया।

अवैध असलहा भी पुलिस ने किया बरामद

जनपद में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना टड़ियावां व स्वाट, एसओजी व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी क्रम में 16 जून को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर चोर जो भैंसों की चोरी करते है, चोरी की घटना को अंजाम देकर ग्राम वहदग्राम गुरदयालपुरवा मजरा जपरा के बबूल के जंगल में मौजूद है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी।

अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग कि गयी जिसमें अभियुक्त रतिपाल पुत्र ऋषिपाल उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम ठुकरी, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर के बांए पैर में व सद्दाम पुत्र बाबू अली उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम गुलाबपुरवा थाना मंझिला, जनपद हरदोई के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके अलावा उनके एक अन्य सहयोगी ताहिर पुत्र युनुस उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मो० कुरमुली कस्बा व थाना पिहानी हरदोई अभियुक्त रतिपाल व सद्दाम द्वारा चोरी की गयी मवेशियों को खरीदता था को भी समय करीब रात 01.31 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के 02 अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।

अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 पिकअप चोरी की घटना में प्रयुक्त व मवेशियों को बरामद किया गया तथा मुठभेड़ के दौरान 03 पुलिसकर्मी नंद कुमार तिवारी, कांस्टेबल अतुल कुमार व कांस्टेबल ओमप्रकाश भी घायल हो गए, घायल अभियुक्तों व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

Tags:    

Similar News