Hardoi News: पुलिस ने दिखाई तत्परता को पकड़ में आ गई शस्त्र फैक्ट्री, एक गिरफ़्तार

Hardoi News: पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-04-06 16:01 GMT

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, एक गिरफ़्तार: Photo- Newstrack

Hardoi News: असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना अरवल पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध अस्त्र- शस्त्र बनाने की फैक्ट्री जिसने 05 तमंचे, 01 बंदूक, 12 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना अरवल पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हैदराबाद थाना अरवल के निकट संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कढिलेपुरवा के बाहर एक व्यक्ति अपने खेत में बनी झोपडी में अवैध शस्त्र बना रहा है इस सूचना पर थाना अरवल पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम कढिलेपुरवा के बाहर खेत में बनी झोपडी के निकट पहुंचे जहां एक व्यक्ति झोपडी में बैठकर अवैध शस्त्रों को बना रहा था।

जीवन व्यापन के लिए बनाता था शस्त्र

पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये झोपडी की चारो ओर से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर बृजकिशोर किसान पुत्र गौतम निवासी ग्राम कढिलेपुरवा थाना अरवल, हरदोई ज्ञात हुआ एवं मौके से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद तमंचे 12 बोर, 01 अदद बंदूक 12 बोर, 01 अदद तमंचा 38 बोर, 10 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये।

पकड़े गए अभियुक्त को उसकी जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए समय करीब 21.54 बजे गिरफ्तार किया गया एवं बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना अरवल पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्त बृजकिशोर से बरामद अवैध शस्त्र व उपकरणों के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह तमंचा बनाकर उचित दामों पर आस-पास के जनपदों में बेचकर धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करता है।

Tags:    

Similar News