Hardoi News: हाथ पर हाथ रखी बैठी पुलिस, चोर प्रतिदिन दे रहे घटनाओं को अंजाम
Hardoi News: हरदोई जनपद में पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है।;
Hardoi News: पुलिस के लाचारी कहे या हाथ पैर हाथ रखे बैठे होने का नतीजा। जनपद में चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चैन की नींद सो रही है। पुलिस इन दिनों चोरों पर कम लोकसभा चुनाव पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जनपद में बीते तीन महीने में ताबड़तोड़ चोरियों ने जनपद को हिला कर रख दिया है। आलम यह है कि जनपद में शायद ही कोई ऐसा दिन बीत रहा हो जिस दिन एक से दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं न हो रही हो। चोर लगातार आमजन के साथ पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं।
हरदोई जनपद में जब पुलिस ही महफूज ना हो तो आम जनता सुरक्षा का विश्वास कैसे कर सकेगी। हालांकि इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक रोज शाम को पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा जरूर दिला रही हैं लेकिन यकीन मानिए हरदोई पुलिस पर से अब लोगों का भरोसा उठ चुका है। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में चोर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं लेकिन पुलिस की पकड़ से अब तक कर कोसों दूर है। चोरों ने एक बार फिर जनपद में चहल कदमी करते हुए एक मोबाइल की गुमटी को और एक घर को अपना निशाना बनाकर लाखों के समान पर हाथ साफ किया है। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने एक बार फिर रटा रटाया जवाब दिया है। जनपद में बढ़ी चोरियों से एक और जहां लोगों में आक्रोश है वही लोग अब पुलिस पर भी फबतिया कसते नजर आ रहे हैं।
कछौना और बघौली में हुई चोरी की घटनाएँ
हरदोई जनपद में पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है। चोरों ने बीती रात कछौना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र संडीला में रखी एक मोबाइल की गुमटी का ताला तोड़ दुकान में रखें मोबाइल फोन, रिपेयरिंग मशीन, एसेसरीज, समेत अन्य सामान को चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदार द्वारा मामले की शिकायत कछौना कोतवाली पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने के दावे कर रही है वहीं दूसरी घटना हरदोई जनपद के ही बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुखीखेड़ में घटित हुई। चोरों ने यहां प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर का ताला तोड़ घर के अंदर रखें आभूषण व नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया है।
पीड़ित प्रकाश ने बताया कि वह परिवार के जीवन व्यापन के लिए बाहर रहते थे। घर पर ताला पड़ा था इसी का फायदा उठाकर चोरों द्वारा घर में रखी अंगूठी, पायल, झुमकी, गले का हार बिछिया, बर्तन आदि को चुरा ले गए हैं। प्रकाश ने बताया कि कर घर से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी बघौली पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बघौली पुलिस भी मामले की छानबीन कर जल्द खुलासे के दावे कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जनपद में बीती रात हुई दो चोरियों में पुलिस कब तक चोरों को गिरफ्तार कर पाएगी या एक बार फिर हरदोई पुलिस के दावे महज़ दावे ही बनकर रह जाएंगे।