Hardoi News: पुलिस को मिली अपरहरण की सूचना, पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद, अपहरण के पीछे निकली यह वजह, अब होगी कार्यवाही

Hardoi Crime News: मामला हरदोई जनपद का है जहां बीती रात पुलिस को पिहानी के रहने वाले संजय कुमार द्वारा सूचना दी गई की उनके भाई को किसी ने अपहरण कर लिया है उसका वीडियो भी संजय कुमार को भेजा गया है;

Newstrack :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-06 13:58 IST

Hardoi Crime News Today Kidnapping Case

Hardoi News in Hindi: हरदोई पुलिस को एक बार फिर अपहरण की भ्रामक खबर बीती देर रात प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन कर दिया। भीषण कोहरे में पुलिस की टीम अपहरण की सूचना पर कार्य करने में जुट गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपहरण हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद भी कर लिया। अपहरण की सूचना पर हरदोई पुलिस अधीक्षक स्वयं जांच करने पुलिस टीम के साथ निकल पड़े थे। हालांकि जब अपहरण हुए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो मामला अपहरण का पूरी तरह से भ्रामक निकला। अपहरण व्यक्ति ने अपने भाई के मोबाइल पर अपहरण की झूठी सूचना दी थी। पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील की है कि पुलिस को किसी भी तरह की भ्रामक खबर ना बताएं जो सत्य हो वह बताएं अन्यथा भ्रामक खबर देने वाले व्यक्ति पर पुलिस कठोर दंडात्मक कार्यवाही करेगी। हरदोई पुलिस को पहले भी कई बार लूट अपहरण चोरी की भ्रामक खबरें प्राप्त हुई है।

रुपये देने के लिए रची गई अपहरण की कहानी

मामला हरदोई जनपद का है जहां बीती रात पुलिस को पिहानी के रहने वाले संजय कुमार द्वारा सूचना दी गई की उनके भाई को किसी ने अपहरण कर लिया है उसका वीडियो भी संजय कुमार को भेजा गया है जिसमें उनका भाई बंधा हुआ नजर आ रहा है। संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनको मैसेज के माध्यम से अकाउंट नंबर भी भेजा और पैसे की मांग की है। संजय कुमार की सूचना पर थाना व सवाजपुर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी अपहरण हुए व्यक्ति के सकुशल बरामद करने के लिए कई टीमों को लगा दिया और स्वयं मामले की छानबीन में जुट गए।कोहरे में कड़ी मशक्कत के बाद पाली व सवायजपुर पुलिस टीम ने अपहरण हुए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया।

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार की सूचना पर पुलिस ने अपहरण हुए उनके भाई को सकुशल बरामद कर लिया।पूछताछ के दौरान उनके भाई ने बताया कि उनका कुछ दिन पहले बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था उस व्यक्ति द्वारा लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी। उसको रुपए देने के लिए उनके द्वारा स्वयं के अपहरण की कहानी रची गई थी। अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इनके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को भी गिरवी रख दिया गया था उनसे भी बातचीत हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में नियम अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News