Hardoi: संडीला में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, सांसद व विधायक ने किया भूमि पूजन, कई वर्षों से थी माँग
Hardoi: संडीला में तीन रेलवे क्रॉसिंग है तीनों ही रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में कस्बे के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था।;
Hardoi News: संडीला में ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है। संडीला के नज्जू खान क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनेगी। कई वर्षों से इस ओवरब्रिज को बनाने की मांग कस्बे के लोग कर रहे थे। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने सदन में भी संडीला में रेलवे ओवरब्रिज को बनाने की मांग रेल मंत्री से की थी जिस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था।
2019 के चुनाव में भी संडीला में रेलवे ओवर ब्रिज का मुद्दा उठा था जिस पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे भाजपा से प्रत्याशी अशोक रावत ने संडीला कस्बे के लोगों को आश्वस्त किया था कि यदि वह सांसद बनते हैं तो ओवर ब्रिज बनवाने का कार्य करेंगे। अशोक रावत ने अपना वादा पूरा किया और संडीला रेलवे क्रासिंग को ओवर ब्रिज की सौगात लोकसभा चुनाव से पहले दे दी है। संडीला में रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। संडीला में तीन रेलवे क्रॉसिंग है तीनों ही रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में कस्बे के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था।
60 करोड़ के खर्च का अनुमान
संडीला रेलवे स्टेशन के निकट मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के पास बरौनी रेलवे क्रॉसिंग, नज्जू खान रेलवे क्रॉसिंग है। रेल प्रशासन द्वारा नज्जू खान रेलवे क्रॉसिंग पर 750 मीटर का ओवर ब्रिज बनाएगा। रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज को लेकर सांसद अशोक रावत व संडीला से भाजपा विधायक अलका अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से ओवरब्रिज निर्माण से पूर्व भूमि पूजन किया।
सांसद अशोक रावत ने बताया कि लगभग 60 करोड़ की लागत ओवरब्रिज में आने का अनुमान है और ओवर ब्रिज के बन जाने से कस्बे के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अशोक रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या के लिए वह लगातार प्रयासरत है। संडीला के लोगों को क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज ना होने से बस अड्डे, कचहरी,तहसील जाने में काफी असुविधा होती थी। लोग घंटो जाम में फंसकर इन स्थानों पर जाया करते थे लेकिन अब जल्द ही लोगों कि सभी मुश्किलें समाप्त हो जाएंगे।