Hardoi News: कुंभ को लेकर रेलवे ने विशेष एप को किया लांच, एप से बुक होगा टिकट, मिलेंगी कई मतवपूर्ण जानकारियां

Hardoi News: भारतीय रेल देश के लोगों की लाइफ लाइन कही जाती है। ऐसे में प्रयागराज तक पहुंचने के लिए लाखों श्रद्धालु भारतीय रेल का प्रयोग करेंगे। ऐसे में रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रख रही है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-05 16:40 IST

Hardoi News ( Pic- Newstrack) 

Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है।2025 में प्रयागराज में पड़ने वाले कुंभ मेले को लेकर एक और जहां राज्य सरकार तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। वहीं भारतीय रेल भी कुंभ को लेकर तैयारी में जुटी हुई है।भारतीय रेल देश के लोगों की लाइफ लाइन कही जाती है। ऐसे में प्रयागराज तक पहुंचने के लिए लाखों श्रद्धालु भारतीय रेल का प्रयोग करेंगे। ऐसे में रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रख रही है।

रेल प्रशासन की ओर से कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालक को लेकर एक और जहां तैयारी की जा रही हैं वहीं रेल ने एक विशेष एप तैयार किया है जो की प्रयागराज कुंभ में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस ऐप के माध्यम से प्रयागराज पहुंचने वाले रेल यात्री कई महत्वपूर्ण जानकारियां कुंभ से लेकर ट्रेनों के आवागमन, ठहराव, आपातकालीन सुविधाओं की उठा सकेंगे। रेलवे ने इस ऐप को एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है।

क्यूआर कोड को स्कैन करके भी डाउनलोड कर सकेंगे एप

रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं को देखते हुए कुंभ रेल सेवा 2025 नाम से एक एप को प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आप कहां पहुंचाना चाहते हैं, कुंभ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन, कुंभ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के किन-किन स्टेशनों पर ठहराव हैं उसकी जानकारी, रेलवे शिविर की जानकारी,एप के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा से संबंधित जानकारी, खान-पान से संबंधित जानकारी, आपात सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। रेल प्रशासन ने कुंभ रेल सेवा 2025 एप को डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है जिसको स्कैन करने के बाद अपने एंड्रॉयड फोन पर एप को डाउनलोड भी किया जा सकता है या फिर प्ले स्टोर पर जाकर कुंभ रेल सेवा 2025 सर्च करने पर एप नजर आ जाएगा। प्रयागराज कुंभ को जाने वाले रेल यात्रियों के सामने अब तक ट्रेनों के ठहराव,आगमन प्रस्थान, कुंभ स्पेशल के ठहराव की जानकारी को लेकर काफी दुविधा बनी रहती थी जिसको रेल प्रशासन ने दूर कर दिया है। रेलवे की इस एप के जारी होने के बाद प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News