Hardoi Road Accident: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 6 लोग घायल

Hardoi Road Accident: हरदोई जनपद के सवायजपुर थाना क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर एक वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े बबुल के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वैगन आर में सवार आठ लोगों में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-04-28 05:52 GMT

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती (Pic: Newstrack)

Hardoi Road Accident: हरदोई में दिन पर दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशें के बाद भी हरदोई में सड़क हादसे का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस सड़क हादसों को रोकने के लिए तमाम प्रयास भी कर रही है। यातायात प्रभारी भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं लेकिन फिर भी हरदोई में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। हरदोई में सड़क हादसों की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण जो है वह वाहनों का तेज गति से चलना है। हरदोई में ऐसा ही एक सड़क हादसा आज यानि शनिवार सुबह सामने आया जहां एक अनियंत्रित होकर वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े बाबुल के पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि 6 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

शादी समारोह में जा रहे थे सभी कार सवार

हरदोई जनपद के सवायजपुर थाना क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर एक वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े बबुल के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वैगन आर में सवार आठ लोगों में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया गया कि मृतक रिश्ते में पिता-पुत्र है। यह सभी जनपद के सांडी थाने के मानीमऊ के रहने वाले हैं और यह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सड़क हादसे में रईस का पुत्र अली खान और उसके बेटे साकिब पुत्र रईस खान की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि हादसे में मशहर पत्नी साकिब, छोटा बेटा शरीफ खान, छोटी बहू नूही, 8 वर्षीय पोता हकीम, 9 वर्षीय पोती रूमाना, 1 वर्षीय शिजा पुत्री शरीफ बुरी तरह से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। 

डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में मृतक पिता- पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य है। यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ है पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Tags:    

Similar News