Hardoi News: वाहनों ने रोक दिया ट्रेनों का आवागमन, दो ट्रेनें हुई प्रभावित, बने ओवर ब्रिज तो मिले राहत
Hardoi News: हरदोई में रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात के भारी दबाव के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हो सका जिसके चलते अप व डाउन ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो गया। लगभग 14 मिनट तक अप व डाउन ट्रैक प्रभावित रहा।;
Hardoi News: सड़क यातायात पर भारी दबाव होने के चलते एक मालगाड़ी व एक सवारी गाड़ी प्रभावित हो गई। हरदोई में रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात के भारी दबाव के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हो सका जिसके चलते अप व डाउन ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो गया। लगभग 14 मिनट तक अप व डाउन ट्रैक प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने यातायात को नियंत्रित कर रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराया इसके बाद सुचारू रूप से ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा सका। मुरादाबाद मंडल में इससे पहले भी सड़क यातायात के चलते क्रॉसिंग बंद न होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल यातायात के प्रभावित होने का बड़ा कारण बड़े वाहनों का आवागमन और हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर स्थित माल गोदाम भी बन जा रहा है।
त्रिवेणी एक्सप्रेस हुई प्रभावित
हरदोई रेलवे स्टेशन के निकट मंगली पुरवा क्रॉसिंग संख्या 278-बी पर ट्रेनों के आवागमन के समय बंद न होने के चलते रेल यातायात प्रभावित रहा लगभग 14 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। दरअसल सुबह 9:53 पर बंद हुआ रेलवे क्रॉसिंग गेट 10 बजकर 27 मिनट पर खुला जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार दोनों और लग गई। गेट खुलने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ और क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया।
कंट्रोल की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल हरदोई के हेड कांस्टेबल बाबूलाल रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे और यातायात को नियंत्रित कर रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन पुनः बहाल हो सका। सुबह लगभग 10:31 पर हरदोई रेलवे स्टेशन से गेट को बंद करने के आदेश गेटमैन अतुल पाल को दिए गए लेकिन क्रॉसिंग पर अत्यधिक वाहनों के होने के चलते गेट बंद ना हो सका जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे क्रॉसिंग गेट को 10:45 पर बंद कराया गया।
क्षेत्रीय लोगों ने की ओवर ब्रिज की मांग
इस दौरान 15073 शक्ति नगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 मिनट प्रभावित रही इसके साथ ही डाउन में आ रही एक मालगाड़ी भी प्रभावित हुई। त्रिवेणी एक्सप्रेस के 10 मिनट तक प्रभावित होने से रेल यात्रियों पर इसका असर देखने को मिला। रेलवे क्रासिंग संख्या 278 बी पर सड़क यातायात का काफी दवाब रहता है। इस गेट पर क्षेत्र के लोग ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं लेकिन इस बाबत ना ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है। रेल अधिकारी संकरी सड़क होने व माल गोदाम का रास्ता होने के चलते भारी वाहनों का भी आवागमन इस मार्ग से होता है। ऐसे में लोगों को काफी असुविधा उठानी पड़ती है।