Hardoi News: रेल ट्रैक के पास खड़ी की डीसीएम, चालक गिरफ़्तार, डीसीएम को आरपीएफ़ ने किया जब्त

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक डीसीएम चालक ने डीसीएम को लाइन संख्या 10 के समीप खड़ा कर दिया।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-06-22 17:11 IST

आरपीएफ की गिरफ्त में चालक। Photo- Newstrack 

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक डीसीएम चालक ने डीसीएम को लाइन संख्या 10 के समीप खड़ा कर दिया। इसी दौरान स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे आरपीएफ के दरोगा अमित कुमार अपने हमराह स्टाफ के साथ माल गोदाम की साइडिंग पर जब पहुंचे तो उन्होंने रेल ट्रैक के निकट एक डीसीएम जिसका नंबर एचआर 39 डी 0129 को खड़ा पाया। आरपीएफ़ के दरोगा द्वारा डीसीएम चालक को जब डीसीएम को रेल ट्रैक के पास से हटाने को कहा तो चालक ने स्टेशन पर अराजकता फैलाने का प्रयास किया। आरपीएफ के दरोगा ने कई बार डीसीएम चालक को चेतावनी भी दी लेकिन डीसीएम चालक नहीं माना इसके बाद आरपीएफ टीम ने डीसीएम को कब्जे में लेते हुए डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर बना माल गोदाम पहले भी कई बार सुर्खियों में रहा है। दरअसल इस माल गोदाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर कोई भी बाउंड्री वॉल नहीं है। ऐसे में माल लादने के लिए पहुंचने वाली ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। कई बार इस मार्ग पर निजी वाहन, ई रिक्शा, आदि भी खड़े हो जाते हैं। लगातार रेलवे सुरक्षा बल लोगों को रेल ट्रैक से दूर रहने को लेकर जागरुक भी कर चुका है साथ ही कई बार निजी वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई है। 

कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

शुक्रवार रात हरियाणा से डीसीएम लेकर हरदोई पहुंचे चालक ने रेल ट्रैक के समीप डीसीएम को खड़ा कर दिया गया जिसपर आरपीएफ ने कार्रवाई की है। आरपीएफ़ की पूछताछ में डीसीएम चालक ने बताया कि वह आम लेने के लिए हरदोई आया हुआ था। स्टेशन परिसर में बने पे एंड यूज शौचालय का प्रयोग करने के लिए वह स्टेशन परिसर में पहुंचा था। पूछताछ में बताया कि लाइन संख्या 10 को बंद समझकर डीसीएम को खड़ा कर दिया था फिलहाल आरपीएफ़ ने डीसीएम चालक सोनी पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम नियाना थाना सदर हिसार जिला हिसार हरियाणा के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 145, 147, 159 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान डीसीएम चालक सोनी द्वारा अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक के निकट आने, अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में आने तथा अनधिकृत रूप से वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया है। चालक हिरासत में है वाहन को जब्त किया गया है। आरपीएफ द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News