Hardoi News: पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने, SP ने बाइक से जाँची पुलिसिंग व्यवस्था
Hardoi News: जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था की जांच करने के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी बाइक पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए बीती देर रात निकले और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।
Hardoi News: जनपद में बीती रात 8 डिग्री के तापमान में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे थे। यह पसीने गर्मी या किसी बीमारी से नहीं बल्कि जनपद के बड़े अधिकारी के सड़क पर निकल कर जांच करने से छूट रहे थे। जनपद में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ी है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को रात में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही पुरानी परंपरा को शुरू करते हुए पुलिस अधीक्षक ने तीन थानों की टीम को बनाकर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की जांच करने व एक स्थान पर मिलकर रिपोर्ट को आदान-प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।
जनपद में आपराधिक घटनाएं होने से पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हुए हैं। जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था की जांच करने के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी बाइक पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए बीती देर रात निकले और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के सड़क पर बाइक से निकलने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश
शुक्रवार-शनिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक बाइक पर हेलमेट लगाकर सड़कों पर पुलिस की व्यवस्था को देखने निकले। पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112, कोबरा के साथ पिकट टीम की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने रेलवे गंज चौकी, राधानगर चौकी, लखनऊ चुंगी, जिंदपीर चौराहा, डीएम चौराहा, सिनेमा चौराहा पर अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर गश्त व पिकेट ड्यूटी को चेक किया साथ ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के सड़कों पर निकल कर जांच करने से महकमें हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद महकमें ने राहत की सांस ली है।