Hardoi News: एसपी ने रात में चलाया विशेष अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर की कार्यवाही

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक के गश्त करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मी चौराहा पर मुस्तैद नजर आए।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-01 13:26 IST

एसपी हरदोई ने रात में चलाया विशेष अभियान  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष के आगाज पर स्वयं सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ था। हरदोई पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जनपद के अलग-अलग स्थान पर गश्त करते नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने देर रात होटल और शराब की दुकान के बाहर निरीक्षण किया साथ ही वाहन चलाने वाले लोगों का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट भी कराया। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने पहले ही जनपद के लोगों से अपील की थी कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, किसी भी तरह की हुल्लड़बाजी ना करें। रात होते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक स्वयं जनपद का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। पुलिस अधीक्षक के गश्त करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मी चौराहा पर मुस्तैद नजर आए। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नव वर्ष 2025 को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था और सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थान पर अभियान चलाया।

होटल और ढाबों की भी की गई जांच

हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के अलग-अलग चौराहों पर विशेष अभियान चलाते हुए रात्रि में वाहन चला रहे वाहन स्वामियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी किया।इस दौरान अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन स्वामियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही भी की गई। पुलिस अधीक्षक ने शराब की दुकानों होटलों ढाबा पर भी विशेष अभियान चला कर जांच की। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों दुकानदारों और युवाओं से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी और जनपद में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील किया।पुलिस अधीक्षक देर रात तक गश्त पर विशेष अभियान चलाते रहे।

Tags:    

Similar News