Hardoi: बिना अनुमति जनपद छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी की सख्ती, करायेंगे नाइट परेड
Hardoi: पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। जहां कई निरीक्षक उप निरीक्षक ग़ैर हाजियों मिले थे।
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा गैर जनपद में निरीक्षक, उप निरीक्षक की मिली लोकेशन के जनपद छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत एक निर्देश जारी किए हैं जिसमें नाइट परेड कराने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया।
जहां कई निरीक्षक उप निरीक्षक ग़ैर हाजियों मिले थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गैर हाजिर पुलिस कर्मियों की मोबाइल लोकेशन को निकलवाया। जिसमें पांच पुलिसकर्मी गैर जनपद मिले। जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
थानों पर कभी भी करा सकते है परेड
हरदोई पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि पुलिस लाइन कार्यालय अभियोजन कार्यालय अपराध शाखा एएचटीयू साइबर सेल साइबर थाना एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी निरीक्षक उप निरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी महिला आरक्षी प्रतिदिन रात्रि 7ः30 पर पुलिस लाइन हरदोई में आयोजित होने वाली गणना में सम्मिलित होंगे तथा इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किसी भी दिन रात्रि 10 बजे से प्रातः छह बजे के मध्य नाइट परेड कराई जाएगी।
जिसके सभी हकदार अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी गण सूचना के उपरांत 10 मिनट के अंदर परेड ग्राउंड में बावर्दी दुरुस्त उपस्थित होंगे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश में कहा कि इसके अतिरिक्त भविष्य में जब भी रात्रि के समय उनके द्वारा किसी भी थाने का भ्रमण किया जाएगा तो थाने पर भी नाइट परेड कराई जा सकती है और नाइट परेड में थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण अल्प समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।