Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को किया लाइन हाजिर, वीडियो के वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

Hardoi News: देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक पर कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर करते हुए क्षेत्राधिकार को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-10-14 12:49 IST

पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को किया लाइन हाजिर   (photo: social media)

Hardoi News: हरदोई में सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस करवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दो युवकों के बीच आपस में वाद विवाद हो रहा था। उसी में उपनिरीक्षक के पास में बैठा युवक सामने बैठे युवक को आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाते हुए भी वीडियो में नजर आ रहा था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी गई थी। इसके बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक पर कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर करते हुए क्षेत्राधिकार को पूरे मामले की जांच सौंप दी है और 7 दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए साथ ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे युवक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्राधिकार लाइन को सौपी जांच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पाली थाने का है, जिसमें मंजेश गुप्ता पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार थाना पाली द्वारा विपक्षी शिवम तिवारी पुत्र विनीत तिवारी व कन्हैया गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार थाना पाली के रहने वाले से स्वयं को खतरा होने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें 7 अक्टूबर को शिवम तिवारी पुत्र विनीत तिवारी निवासी मोहल्ला बेनीगंज थाना पाली द्वारा मंगेश गुप्ता देवेश गुप्ता दीपक गुप्ता पुत्र गणेश चंद्र गुप्ता तथा आयुष गुप्ता पुत्र देवेश गुप्ता द्वारा उनके साथ गाली गलौज करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उपरोक्त प्रकरण में दोनों पक्षों को उनकी सहमति पर 9 अक्टूबर को पाली थाने पर पुलिस द्वारा जांच हेतु बुलाया गया था। दोनों पक्षों की बातचीत के दौरान विपक्षी शिवम तिवारी द्वारा अभद्रभाषा का प्रयोग किया गया जिसका विपक्षी द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच क्षेत्राधिकार शाहाबाद से कराई क्षेत्र अधिकारी शाहबाद की जांच के आधार पर वीडियो में मौजूद उप निरीक्षक शिव शंकर मिश्र की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकार लाइन को सौंप दी गई है साथ ही सात दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिवम तिवारी जिसके द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग वायरल वीडियो में किया जा रहा है उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News