Hardoi: शिक्षिका ने पार की हैवानियत की हदे, बेरहमी से की मासूम बच्चों की पिटाई
Hardoi: हरदोई जनपद के संडीला तहसील के प्राथमिक विद्यालय गाजू से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|;
Hardoi News: जिले में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने के वीडियो कई बार वायरल हुए हैं लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वह आपको विचलित कर सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में एक अध्यापिका द्वारा मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बच्चों का कसूर भी ऐसा नहीं था जिस पर अध्यापिका द्वारा बच्चों की इतनी बेरहमी से पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक अध्यापिका दो छोटे बच्चों की पिटाई करती हुई नजर आ रही है। हाथ में डंडी लिए अध्यापिका बच्चों के हाथों पर बेरहमी से डंडी से मार रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के लोगों में शिक्षिका के आचरण को लेकर आक्रोश है। वहीं इस बाबत जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। जिम्मेदारों द्वारा अब तक वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की गयी है। स्कूल के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की यह शिक्षिका लगातार बच्चों की ऐसे ही पिटाई करती हैं। विरोध करने पर फर्जी एससी एसटी अभियोग में फंसाने की धमकी भी देती हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अध्यापिका पर कोई ठोस कार्यवाही जनपद के अधिकारी करते हैं या यूं ही छोटे बच्चे अध्यापिका की हैवानियत का शिकार होते रहेंगे।
ज़िम्मेदार बोले होगी जाँच
हरदोई जनपद के संडीला तहसील के प्राथमिक विद्यालय गाजू से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में रंजनी शंखवार नाम की शिक्षा का हाथ में डंडी लिए हुए नजर आ रही है शिक्षिका हाथ में पकड़ी डंडी से सामने खड़े दो मासूम बच्चों पर बेरहमी से पिटाई कर रही है। बच्चों का कसूर सिर्फ इतना है कि वह नहा कर नहीं आए हैं। इससे नाराज शिक्षिका एक छात्रा के हाथ पर एक के बाद एक चार पांच छड़ी से वार किया। शिक्षिका द्वारा छात्रा के हाथ पर मरने के बाद उसके पैरों पर भी छड़ी से मारा गया इसके बाद शिक्षिका ने दूसरे छात्र को भी बेरहमी से पिता सोशल मीडिया पर बच्चों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जनपद में अपनी इंसानियत भूल चुकी शिक्षिका को लेकर लोगों में आक्रोश है। बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूल के प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा कोई भी सख्त कार्यवाही शिक्षिका के विरुद्ध नहीं की गई है। उल्टा प्राथमिक विद्यालय गाजू में तैनाद सहायक अध्यापिका रजनी शंखवार द्वारा अभिभावकों को शिकायत करने पर डराया धमकाया गया है। अध्यापिका द्वारा अभिभावकों को फर्जी एससी एसटी एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी दी गई है।वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी संडीला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल उठता है कि जब वीडियो स्पष्ट है और वीडियो में कारण भी साथ सुनाई दे रहा है जिसके बाद जांच का कहां बनता है।अधिकारी के बयान से साफ समझा जा सकता है कि अधिकारी मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं वैसे भी शिक्षा विभाग पर वसूली कर शिक्षकों को मरहम लगाने का काम किया जाता है।