Hardoi News: 13 वर्षों से दो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर छाया रहता अंधेरा, प्रसव के लिए महिलाओं को लगानी पड़ती दौड़

Hardoi News: इलाज के नाम पर सुविधाओं का अभाव है। इन दोनों पीएचसी पर कई अधीक्षक आए और गए लेकिन किसी ने भी इस बाबत ध्यान देना मुनासिफ़ नहीं समझा

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-09 20:28 IST

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में स्वास्थ्य महकमा लगातार सवालों के घेरे में है। स्वास्थ्य विभाग में सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन धरातल पर हकीकत दाँवों से विपरीत है। एक और जहां हर घर में बिजली पहुंचाने की मुहिम शासन प्रशासन स्तर से चलाई जा रही है वही हरदोई की दो पीएचसी पर कई वर्षों से लाइट नहीं है जिसके चलते दोनों पीएससी में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जंग खा रहे हैं साथ ही गर्मियों में पीएचसी पहुंचने वाले मरीजों व स्वास्थ कर्मियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पीएचसी जाने वाले मार्ग भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। ऐसे में पीएचसी पर डॉक्टर है लेकिन इलाज के नाम पर सुविधाओं का अभाव है। इन दोनों पीएचसी पर कई अधीक्षक आए और गए लेकिन किसी ने भी इस बाबत ध्यान देना मुनासिफ़ नहीं समझा।

2011 में बनी थी पीएचसी

संडीला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरावन विकासखंड में भाजपा से विधायक अलका आर्कवंशी क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे तो करती हैं लेकिन विधायिका के नाक के नीचे दो पीएचसी में वर्षों से विद्युत आपूर्ति नहीं है इसकी जानकारी शायद ही विधायिका को हो।भरावन विकासखंड की ढिकुन्नी पीएचसी व भटपुर पीएचसी पर बीते 13 वर्षों से विद्युत आपूर्ति नहीं पहुंची है। इन दोनों पीएचसी का उद्घाटन वर्ष 2011 में बसपा सरकार में तत्कालीन मंत्री अब्दुल मन्नान ने किया था इन दोनों पीएचसी पर जाने वाले मार्ग भी काफी जर्जर है। बारिश में इस मार्ग पर पानी भर जाता है। पीएससी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।इस दोनों पीएससी को देखने वाला कोई भी नहीं है।भरावन विकासखंड के ढिकुन्नी पीएचसी पर महिलाओं के प्रसव की भी पूरी व्यवस्था है लेकिन विद्युत आपूर्ति न होने यहां महिलाओं के प्रसव नहीं हो पाते हैं इस क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए संडीला कछौना या फिर हरदोई जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। सीएचसी अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने कहा कि दोनों पीएससी जब बनी थी उसे समय बिजली कनेक्शन था पता चला कि पीएचसी की स्थापना के कुछ माह बाद किसी कारणवश कनेक्शन कट गया। अब बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए विद्युत विभाग पुराने कनेक्शन के कागजात मांग रहा है जो कि नहीं मिल रहे हैं जिसकी 6 माह से लगातार उच्च अधिकारियों को सूचना दी जा रही है।पुराने कागज ना मिलने से जल्द ही नया कनेक्शन कराकर दोनों पीएचसी पर पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदारो को राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News