Hardoi: चोरों को पुलिस का नहीं है ख़ौफ़, लगातार हो रही घटनाओं पर ज़िम्मेदार मौन
Hardoi: जनपद में चोरी की घटनाएं अब आम हो चली है। शायद ही कोई ऐसा दिन जा रहा हो जिस दिन चोरी की घटना सामने ना आ रही हो।;
Hardoi News: जिले में एक बार फिर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है। चोरों ने इस बार हरदोई के शाहाबाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर हरदोई जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। हरदोई जनपद में चोरी की घटनाएं अब आम हो चली है। शायद ही कोई ऐसा दिन जा रहा हो जिस दिन चोरी की घटना सामने ना आ रही हो। इन सब के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रही है।
हरदोई में शाहाबाद से लेकर संडीला तक मल्लावां से लेकर पिहानी तक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोर आए दिन घरों को दुकानों को सड़क पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं हालांकि पुलिस अधीक्षक के दावों की पोल रात होते ही कर खुल भी जा रही हैं। जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है। हरदोई पुलिस से कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। हरदोई में दिन पर दिन अराजकतत्वों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कहीं सोशल मीडिया पर फायरिंग और पथराव के वीडियो वायरल हो रहे हैं तो कहीं लूट जैसी घटनाएं घटित हो रही।
ताला तोड़ चुरा ले गए सामान
चोरों ने एक बार फिर हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मग़ियाँवा गांव के एक घर को अपना निशाना बनाया है। चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में बक्सों में रखे सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोरों द्वारा घर में रखे जेवर व नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोर घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी को लेकर फरार हो गए। शाहबाद के मग़ियाँवा गांव में हुई चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले भी शाहाबाद के अलग-अलग कई गांव में चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिनमें से अभी पुलिस द्वारा कई चोरियों का खुलासा नहीं किया गया है।
शाहाबाद में बीती रात हुई चोरी ने पुलिस का सर दर्द बढ़ा दिया है। शाहबाद में अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ रहा है हालांकि अब तक शाहबाद में हुई चोरी पर पुलिस के किसी भी अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लगातार जनपद में बढ़ रही चोरियों से जनपद के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। पुलिस को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस अवैध कार्यों को कराने में सँलिप्त है। चोरों बदमाशों लुटेरों को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम और असफल साबित हुई है।