Hardoi: शोरूम के बाहर से एसी के पाइप पर चोरों ने हाथ किया साफ़, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के निकट का है।जहां चोरों ने सियाराम कंपनी के शोरूम के बाहर लगे एसी के आउटडोर में लगी कॉपर की पाइप और वायरिंग को काटकर अपने साथ ले गए।
Hardoi News: जिले में बेखौफ हो चुके चोरों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। चोरों द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में चोरी करने का प्रयास किया है। हालांकि चोर प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश करने में असफल रहे। चोर प्रतिष्ठान के बाहर लगे ऐसी के तारों को काटकर अपने साथ ले गए। चोरों की चहल कदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
हरदोई में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हरदोई पुलिस अब तक चोरों की गिरफ्तारी करने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर में भी चोर लगातार सक्रिय हैं। लखनऊ रोड सिनेमा चौराहे के निकट चोरों की गतिविधियां लगातार देखी गई हैं। हाल ही में डॉक्टर तोमर वाली गली में चोरों की कारतूत सीसीटीवी में कैद भी हुई थी हालांकि इस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
सियाराम कंपनी का है शोरूम
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के निकट का है।जहां चोरों ने सियाराम कंपनी के शोरूम के बाहर लगे एसी के आउटडोर में लगी कॉपर की पाइप और वायरिंग को काटकर अपने साथ ले गए। सुबह जब शोरूम के संचालक शोरूम पहुंचे तो ऐसी ना चलने पर इसकी सूचना ऐसी कंपनी के इंजीनियर को दी। कंपनी के इंजीनियर द्वारा जब एसी की जांच की गई तो अंदर सब दुरुस्त पाया इंजीनियर द्वारा जब बाहर जाकर देखा तब आउटडोर की वायरिंग और कॉपर के पाइप गायब मिले।
मौके पर कॉपर की पाइप और वायरिंग को काटने के उपकरण भी नजर आए जिससे प्रतीत हुआ कि उक्त घटना चोरों द्वारा अंजाम दी गई है। शोरूम संचालक आशीष कुमार गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आशीष गुप्ता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के पॉश इलाके में एक बार फिर वारदात से शहर में हड़कंप मच गया है।