Hardoi News: वैन से टकराई मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक मासूम समेत तीन की मौत

Hardoi News: पुलिस की ओर से तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन वाहन स्वामियों की तेज रफ्तार के आगे ये सारे पुख्ता इंतजाम बेअसर साबित हो रहे हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-10-29 17:33 IST

Hardoi News (Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरादोई में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति सहित 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। हरदोई में भी सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। त्योहारों के समय सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है।

हरदोई में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। पुलिस की ओर से तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं लेकिन वाहन स्वामियों की तेज रफ्तार के आगे ये सारे पुख्ता इंतजाम बेअसर साबित हो रहे हैं। हरदोई में हर रोज सड़क हादसों में 2 से 3 लोगों की जान जा रही है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग हर रोज सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं।

शोक-सभा में शामिल होने जा रहे है तीनों बाइक सवार

घटना पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महुआहार गांव के पास की है, जहां बाइक और मारुति वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हनीफ पुत्र मदन खां, पत्नी सुहाना और 5 वर्षीय बेटी आयशा की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीनों टड़ियावा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। तीनों परिवार में हुई मौत में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News