Hardoi News: अक्टूबर तक जनपद में 461 लोगों ने सड़क हादसों में गंवाई जान, इस मार्ग पर सबसे ज्यादा हादसे
Hardoi News: वाहन चालक यातायात नियमों का बिना पालन करें वाहन चलाते हैं। साथ ही वाहनों की गति भी काफी अधिक होती है जो कि हादसे का कारण बन जाती है।
Hardoi News: हरदोई में लगातार सड़क हादसों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन होने वाले सड़क हादसों में लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। जनपद में हर माह लगभग 40 से 50 लोग अपनी जान को गाव दे रहे हैं। प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन इन अभियानों का असर वाहन चालकों पर नहीं पड़ रहा है। ज्यादातर होने वाले सड़क हादसों में युवा शामिल है। सड़क हादसे की एक वजह जहां वाहन चालकों की मनमानी है वही खस्ता हाल सड़के भी एक बड़ी वजह है। खस्ताहाल सड़के होने से भी हादसों की संख्या काफी बढ़ गई है। जनपद के कई मार्ग, राज्य मार्ग ,लिंक मार्ग ऐसे हैं जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इन सब के बाद भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान दे रहे है।
हजारों की संख्या में लोग अब तक हो चुके हैं घायल
हरदोई जनपद के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में जहां 11 की मौत हुई वहीं कुछ माह पहले मल्लावां में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। सबसे ज्यादा हादसे कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर हो रहे हैं। जानकारों की मानें तो इस राज्यमार्ग की चौड़ाई काफी कम है। साथ ही सड़क और फुटपाथ के बीच काफी अंतर है। ऐसे में लगातार सड़क हादसे इस राज्यमार्ग पर हो रहे हैं। कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग पर हो रहे हादसों के बाद भी ना ही जनप्रतिनिधियों ने इसको दुरुस्त करने की कोई पहल की और ना ही जनपद के अधिकारी इस बाबत कोई ध्यान दे रहे हैं। जनपद में सड़क हादसों में कहीं ना कहीं वाहन चालकों की भी बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आती है।
इतने लोगों की गई जान
वाहन चालक यातायात नियमों का बिना पालन करें वाहन चलाते हैं। साथ ही वाहनों की गति भी काफी अधिक होती है जो कि हादसे का कारण बन जाती है। वर्ष 2024 के अक्टूबर तक 461 लोगों ने हादसों में अपनी जान गंवा दी है। जबकि वर्ष 2023 में 582 लोगों ने अपनी जान को सड़क हादसे में गंवाया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 1003 सड़क दुर्घटनाएं वर्ष 2023 में घटित हुई थी। इस वर्ष अक्टूबर 2024 तक 852 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2024 में 32, फरवरी में 35, मार्च में 56, अप्रैल में 50, मई में 62, जून में 58, जुलाई में 48, अगस्त में 44, सितंबर में 33 और अक्टूबर में 43 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। वहीं घायलों की संख्या तो हजारों में है।