Hardoi: बालामऊ के स्थान पर बघौली में होगा ट्रेनों का ठहराव, समय-सारिणी जारी
Hardoi: बघौली रेलवे स्टेशन पर 15909 डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस सुबह 7ः00 आगमन व 7 बजकर 2 मिनट पर प्रस्थान दिया गया है।
Hardoi News: बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य प्रस्तावित है। उसको लेकर बालामऊ रेलवे स्टेशन पर 25 दिसंबर से लेकर 19 फरवरी तक अप व डाउन दिशा में ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया है। बालामऊ के स्थान पर बघौली में बालामऊ में रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। ऐसे में बालामऊ के रेलयात्री बघौली में उतरकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेल प्रशासन की ओर से बालामऊ जंक्शन पर रुकने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बघौली में कर दिया है। उसके लिए रेलवे द्वारा समय सारणी भी जारी कर दी गई है। फिलहाल रेल प्रशासन की ओर से अप के डाउन की समय सारणी जारी हुई है।
यह है बघौली में ठहराव की समय सारिणी
बघौली रेलवे स्टेशन पर 15909 डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस सुबह 7ः00 आगमन व 7 बजकर 2 मिनट पर प्रस्थान दिया गया है। डाउन में 15910 लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस दोपहर 3ः27 पर आगमन और 3ः29 पर प्रस्थान करेगी। 14235 वाराणसी से चलकर बरेली जाने वाली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस सुबह 8ः10 पर आगमन 8ः12 पर प्रस्थान का समय निर्धारित किया गया है। डाउन में 14236 बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस शाम 7 बजकर 7 मिनट पर आगमन और 7ः09 पर प्रस्थान करेगी। 13151 कोलकाता से चलकर जम्मू तवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस दोपहर 1ः50 मिनट पर आगमन व 1ः52 मिनट पर प्रस्थान करेगी। डाउन में 13152 जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस दोपहर 2ः45 पर आगमन व 2ः47 पर प्रस्थान करेगी।
22453 लखनऊ मेरठ सिटी राजरानी एक्सप्रेस दोपहर 3ः40 पर आगमन 3ः42 पर प्रस्थान करेगी,डाउन में 22454 मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राजरानी एक्सप्रेस दोपहर 1ः33 मिनट पर आगमन व 1ः35 मिनट पर प्रस्थान करेगी, 13307 धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस शाम 5ः10 पर आगमन व 5ः12 पर प्रस्थान करेगी, डाउन में 13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस सुबह 8ः10 पर आगमन 8ः12 पर प्रस्थान करेगी। 13005 हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल शाम 17ः34 पर आगमन बस 17ः36 पर प्रस्थान करेगी। डाउन में तेरा 13006 अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली पंजाब में सुबह 8ः48 पर आगमन 8ः50 पर प्रस्थान करेगी, बनारस से चलकर देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस शाम 5ः57 पर आगमन व 5ः59 पर प्रस्थान करेगी। डाउन में 15120 देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस सुबह 4ः40 पर आगमन व 4ः42 पर प्रस्थान करेगी।
13009 हावड़ा से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस रात 10ः00 बजे आगमन करेगा 10ः02 पर प्रस्थान करेगी। डाउन में 13010 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस सुबह 6ः34 पर आगमन 6ः36 पर प्रस्थान करेगी। 15127 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाले काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रात 9ः42 पर आगमन और 9ः44 पर प्रस्थान करेगी। डाउन में 15128 नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शाम 7ः27 पर आगमन और 7ः29 पर प्रस्थान करेगी। 14241 प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस रात 11ः34 पर आगमन व 11ः36 पर प्रस्थान करेगी। डाउन में 14242 सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस रात 3ः24 पर आगमन व 3ः26 पर प्रस्थान करेंगी। ऐसे में कहीं ना कहीं बालामऊ के रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना जरूर करना पड़ेगा।