आसमान से बरस रही आग से तपने लगे ट्रांसफ़ॉर्मर, विद्युत विभाग ने किया ये उपाय
Hardoi: जनपद में तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा जाता है। लगातार जिला प्रशासन लू और गर्मी से बचाने के लिए अलर्ट व जागरूकता संदेश जारी कर रहा है।;
Hardoi News: देश में नौतपा चल रहा है। नौतपा ने गर्मी से लोगों को बेहाल कर रखा है। गर्मी से इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी ख़ासा परेशान हैं। गर्मी के चलते विद्युत उपकरण भी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं। भीषण गर्मी में लोकल फ़ॉल्ट को भी बढ़ा दिया है। विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत को लेकर बढ़ी मांग से उपकरण ठप होने लगे हैं। आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर से लेकर तारों तक में आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हरदोई जनपद में तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा जाता है।
लगातार जिला प्रशासन लू और गर्मी से बचाने के लिए अलर्ट व जागरूकता संदेश जारी कर रहा है। गर्मी से बचने के लिए एक और जहां लोग तमाम प्रयत्न प्रयोग कर रहे हैं वहीं विद्युत विभाग भी पीछे नहीं है। विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए उपकरणों के रखरखाव में जुटा हुआ है। विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर उन्हें ठंडा रखने का प्रयास कर रहा है जिससे विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
जेई ने क़स्बे के लोगों से की अपील
हरदोई जनपद के शाहाबाद विद्युत उपकेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर पर पाइप और बाल्टी से पानी डालता हुआ नजर आ रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत को लेकर बढ़ी मांग से ट्रांसफार्मर पर अधिक दवाब पड़ रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर में आग की घटनाएं सामने आ रही है। नौतपा में तापमान 45 से 46 डिग्री पहुंचने पर भी ट्रांसफार्मर काम करना बंद कर दे रहे हैं। ट्रांसफार्मर में खराबी आ रही है उसको देखते हुए विद्युत कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं कहीं-कहीं पर तो ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर का प्रयोग किया जा रहा है जबकि हरदोई के शाहाबाद में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उस पर पानी डाला जा रहा है जिसका वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहाबाद विद्युत केंद्र जेई सरफराज अहमद ने बताया कि गर्मी में उपभोक्ताओं की मांग अधिक है। जनपद में 45 से 46 डिग्री तक तापमान जा रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर अधिक दवाब पडने से ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। जिसके लिए एक नई पहल करते हुए ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर उन्हें ठंडा रखा जा रहा है जिससे कि क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई मिल सके। जेई सरफराज अहमद ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एसी का कम से कम प्रयोग करें अनावश्यक विद्युत खर्च न करें जिससे कि कस्बे में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे।