Hardoi News: Newstrack की खबर का असर, शव के साथ लूट करने वाले स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

Hardoi News: सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने महिला आरक्षी की बहन के शव के साथ हुई लूट के मामले में पोस्टमार्टम हाउस में तैनात दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए संबंधित एजेंसी को पत्र जारी कर दिया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-06-25 12:00 IST

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में न्यूज़ट्रैक की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है। न्यूज़ट्रैक ने सोमवार को महिला आरक्षी की बहन के शव के साथ हुई लूटपाट की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य महकमे में तैनात स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की जेब पर डाका डालने का काम तो करते हैं आ रहे थे, लेकिन अब एक कदम आगे बढ़कर मुर्दों तक को नहीं छोड़ रहे हैं।

हरदोई में तैनात महिला आरक्षी की बहन के साथ हुई लूट के मामले में सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त चेतावनी जारी कर दी है। सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने महिला आरक्षी की बहन के शव के साथ हुई लूट के मामले में पोस्टमार्टम हाउस में तैनात दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए संबंधित एजेंसी को पत्र जारी कर दिया है।

सीएमओ ने बैठाई थी जाँच

न्यूज़ट्रैक ने सोमवार को महिला आरक्षी की बहन के शव के साथ हुई लूट में कार्यवाही की बात कही थी। सीएमओ द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी।टीम को सोमवार तक सीएमओ को रिपोर्ट देनी थी। सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने पहले ही सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिए थे। मामला 9 अप्रैल का है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला आरक्षी निक्की की बड़ी बहन पिंकी की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय तक मृतक पिंकी के शव पर नाक और कान में सोने की बाली पहने हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तब उनको इस बाबत जानकारी हुई जिसके बाद वापस अपने कार्य क्षेत्र लौटी महिला आरक्षी निक्की ने मामले की शिकायत सीएमओ से की थी।

इस मामले में अब सीएमओ रोहताश कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात रुपेश पटेल और वाहिद को बर्खास्त कर दिया है। सीएमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट में वाहिद और रुपेश पटेल के संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। सीएमओ ने बताया कि दोनों कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से भर्ती हुए थे, आउटसोर्सिंग कंपनी को इस बारे में पत्र भेजा गया है साथ यह भी बताया गया कि कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनके आचरण के विषय के बारे में भी जानकारी अवश्य लें। 

Tags:    

Similar News