Hardoi News: रसोइयों को मिलेगा आयुष्मान का लाभ, परिवार को लाभ देने पर हो रहा विचार, शासन ने माँगी रिपोर्ट

Hardoi News: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग रसोईया की जानकारी को जुटाने में लग गया है। जनपद के स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाने वाली 9859 रसोईया हैं, इन रसोइयों को जल्द ही कैशलेस यानी निशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-03 09:59 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Hardoi News: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार लगातार जिम्मेदारों को निर्देशित भी कर रही है, जिला प्रशासन स्तर से भी कैंप लगाकर गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे उनका बेहतर उपचार बिना जेब पर बोझ पड़े हो सके। सरकार लगातार आयुष्मान कार्ड को लेकर बदलाव भी करती आ रही है। 1 फरवरी को जारी में बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आशा बहू के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी आयुष्मान सेवा से जोड़ने की घोषणा की। उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रसोइयों को आयुष्मान सेवा से जोड़ने के निर्देश दिए थे। हरदोई में रसोइयों के आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर लगातार क़वायद की जा रही है। अब तक जनपद में 559 रसोइयों के आयुष्मान कार्ड भी बन चुके हैं।

परिवार को भी लाभ देने पर विचार कर रही सरकार

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग रसोईया की जानकारी को जुटाने में लग गया है। जनपद के स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाने वाली 9859 रसोईया हैं, इन रसोइयों को जल्द ही कैशलेस यानी निशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगी। जनपद में 5059 रसोइयों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा चुके हैं जबकि अभी 4800 रसोईया के आयुष्मान कार्ड बनना बाकी है। मध्यान भोजन प्राधिकरण की ओर से शिक्षा विभाग से रसोइयों का डाटा तलब कर लिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश भर के 374858 रसोइयों व उनके परिवार को आयुष्मान कार्ड योजना की सुविधा दी जाएगी। शासन स्तर से रसोईया के परिवार के सदस्यों को कैशलेस सुविधा दिए जाने को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इसके संबंध में जनपद के अधिकारियों ने भेजी रिपोर्ट में बताया कि 3446 विद्यालय में 9859 रसोईया है जिसमें से 4800 रसोइयों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। शासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शेष बची रसोईया के आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News