Hardoi News: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयों में TLM का प्रयोग अनिवार्य, आयोजित हुई प्रदर्शनी
Hardoi News: इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षण कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी0एल0एम0) का बहुत महत्व है।;
Hardoi News: राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के दिशा निर्देशन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की एक जनपद स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित हुई। जिसमे शिक्षण कार्य में आवश्यक सहायक सामग्री के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इसके लिए अध्यापकों को अभिप्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया।
नीरीक्षक ने किया संबोधित
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षण कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी0एल0एम0) का बहुत महत्व है। इसको दिखाकर हम छात्र/छात्राओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते है और कक्षा में सीखने के वातावरण को अधिक प्रभावी बना सकते है। यद्यपि यहाँ पर सभी शिक्षक गण विद्वान है। किन्तु फिर भी उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि करने के लिए विद्यालय में कक्षा शिक्षण के दौरान टी एल एम का प्रयोग अनिवार्य है। कार्यक्रम में जनपद के 55 विद्यालयों के 75 अध्यापक/अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल इतिहास नागरिक शास्त्र जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान आदि विषयों में प्रयोग की जाने वाली शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के आधार पर निम्न प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
निर्णायक मण्डल में डॉ राज किशोर पांडे (स0प्रो0) राजकीय महाविद्यालय हरदोई, डॉ रीनू गिल (स0प्रो0), आलोक कुमार सिंह स 0 प्रो0 इंदु भारती राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर, डॉ साधना शुक्ला एवं डॉ जितेंद्र सिंह चौहान (स0प्रो0) केन सोसायटी नेहरू पीजी कॉलेज हरदोई उपस्थित रहे। विभिन्न विषयों में अपनी शिक्षण अधिगम सामग्री तथा उसके प्रदर्शन के आधार पर निम्न प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ एमन नफीस अहमद(अंग्रेजी) राजकीय हाई स्कूल बहुती, पंकज कुमार अवस्थी (हिन्दी) पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ, अविनाश विश्वकर्मा गणित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सिकारोहरी, माला सिंह (भौतिकी) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोडरपुर, अंजलि सिंह (जीव विज्ञान) राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई, कांता इतिहास राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला, नीलम मिश्रा (नागरिक शास्त्र), राजकीय हाई स्कूल अंधर्रा, पारुल अवस्थी (भूगोल), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाली, मधुप मिश्रा जीव विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई।
ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त अध्यापक/अध्यापिकाएं मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी में मंच संचालन जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ अभय जैन ने किया। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकाओ जनपदीय अनुवीक्षण समिति सदस्यों एवम निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यो तथा उपस्थित सभी जनो का आभार व्यक्त किया।