‘पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ पर लग रहा पलीता, बच्चों से श्रम कराते वीडियो वायरल
Hardoi News: सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों से भारी भरकम ईट उठवाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।;
Hardoi News: एक और जहां पूरे उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान समेत तमाम बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते रहते हैं। समय-समय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बच्चों को शिक्षा देने को लेकर बात करते रहते हैं वही देश के प्रधानमंत्री भी शिक्षा को लेकर काफी कार्य कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच हरदोई में शिक्षा का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। हरदोई में सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों से भारी भरकम ईट उठवाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में स्कूल के प्रधानाचार्य वीडियो बना रहे हैं युवक को डराते धमकाते भी सुनाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देख सकता है कि किस तरह से बच्चे बोरी में ईंट पत्थर रखकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। हरदोई जनपद में इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से काम करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
अगर हो जाए हादसा तो कौन होगा ज़िम्मेदार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो संडीला विकासखंड के ग्राम पंचायत मजगांव के कोलीखेड़ा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य की मौजूदगी में बच्चों से मजदूरी कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे बोरे ईट भरकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शिक्षक भी स्कूल में टहलते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बनाने वाले को स्कूल के प्रधानाचार्य दबंगई दिखाते नज़र आ रहे हैं।
फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है लोग उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान, पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसे स्लोगन पर सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हरदोई के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर लगातार पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो के संदर्भ में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई को फोन मिलाया तो अधिकारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।