Hardoi News: विजय एंटरप्राइजेज पर त्रिवेणी अलमीरा के नाम पर धोके का आरोप, कंपनी ने की कार्यवाही
Hardoi Crime News: त्रिवेणी अलमीरा की और से समाचार पत्रों के माध्यम से ग्राहकों को सावधान किया गया जिसमें बताया गया की विजय एंटरप्राइजेज हरदोई द्वारा नकली त्रिवेदी अलमीरा बेची जा रही है।;
Hardoi News Today: हरदोई में एक बार फिर विजय एंटरप्राइजेज सुर्खियों में इस बार विजय इलेक्ट्रॉनिक्स पर त्रिवेणी अलमीरा के नाम पर ग्राहकों को उससे मिलती-जुलती अलमीरा ग्राहकों को बेचने का आरोप है। विजय एंटरप्राइजेज को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि विजय इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा ग्राहकों के साथ धोखा किया जा रहा है। त्रिवेणी अलमीरा की ओर से विजय एंटरप्राइजेज पर कानूनी कार्यवाही भी की गई है। हरदोई में विजय एंटरप्राइजेज पर पहले भी कई बार इस तरीके के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। विजय इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगातार जिला प्रशासन के निर्देशों की अवेहलना करने का आरोप लगाता रहता है। विजय इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगे इस आरोप के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।हरदोई में लगातार दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल
त्रिवेणी अलमीरा की और से समाचार पत्रों के माध्यम से ग्राहकों को सावधान किया गया जिसमें बताया गया की विजय एंटरप्राइजेज हरदोई द्वारा नकली त्रिवेदी अलमीरा बेची जा रही है। त्रिवेणी अलमीरा के सम्मानित ग्राहकों को सचेत किया जाता है कि इनके धोखे से सावधान रहें यह केवल दो चार त्रिवेणी अलमीरा दिखाने के लिए रखते हैं और नकली जीके त्रिवेणी अलमीरा के नाम से ग्राहकों को बेचते हैं जो कि जीके त्रिवेणी अलमीरा बेचना वैधानिक एवं ग्राहकों के साथ धोखा है।कंपनी द्वारा विजय इंटरप्राइजेज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। त्रिवेणी की ओर से ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि विजय इंटरप्राइजेज हरदोई से किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें। सोशल मीडिया पर इस तरह की फोटो वाली पोस्ट वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई विजय इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राहकों के साथ किए जा रहे धोखे की निंदा करता हुआ नजर आ रहा है।