Hardoi News: दारोगा पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिए सीओ को जांच के आदेश

Hardoi News: हरदोई में एक दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस कथित वायरल वीडियो में तौलिया लपेटे दारोगा एक मामले के पीड़ित से रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं।

Update:2023-06-30 21:42 IST

Hardoi News: हरदोई में एक दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस कथित वायरल वीडियो में तौलिया लपेटे दारोगा एक मामले के पीड़ित से रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो थाने में बने आवास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अतरौली थाने का है। इसमें दिख रहा शख्स अतरौली थाने के एक दारोगा है जोकि आरोपों के मुताबिक अतरौली थाना क्षेत्र से गायब हुई एक लड़की को खोजने की एवज में घूस ले रहा है। ये मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।

वीडियो में दिख रहा रूपयों का लेनदेन

वायरल वीडियो की मानें तो अतरौली थाने में बने आवास के बाहर एक शख्स दूसरे शख्स को रुपए देता दिख रहा है। रुपए लेता सख्त थाने में तैनात एक दारोगा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दारोगा अपने हल्के से गायब हुई लड़की की बरामदगी करने को लेकर पीड़ित से रुपए लेता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस के दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस विभाग को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों द्वारा घूस लेते दिख रहे दारोगा पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
एएसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि अतरौली थाने के दारोगा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रुपए लेता दिखाई पड़ रहा है। मामले की जांच के आदेश सीओ संडीला को दे दिए गए हैं। सीओ द्वारा विस्तृत जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News